रोहतास: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं. ऐसे में रोहतास (Rohtas) जिले के डेहरी ऑन सोन में छठ व्रत करने के लिए दूरदराज के लोग खासकर सोन नदी के तट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए आते हैं. लेकिन इस बार सोन तट के घाटों की स्थिति देखते ही रूह कांप जाती है. आलम यह है कि यहां बालू माफियाओं (Sand Mafia) ने सोन नदी से बालू का अवैध खनन कर जगह-जगह गड्ढे बना दिए हैं. ऐसे में पूजा समिति के लोगों ने डेहरी प्रशासन से मिलकर वैसे घाटों को प्रतिबंधित करने की मांग की है जहां बड़े-बड़े गड्ढे हैं.
ये भी पढ़ें: छठ महापर्व: खतरनाक घाट होंगे प्रतिबंधित, सुरक्षा के लिए गोताखोरों की होगी तैनाती
दरअसल, पिछले साल भी कोविड के कारण घाटों पर छठ व्रत नहीं हुए थे. वहीं दूसरी ओर बालू माफिया द्वारा अवैध तरीके से सोन नदी के किनारे से बालू खनन के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इन तमाम घाटों की हालत काफी दयनीय हो गयी है.
बता दें कि नगर पूजा समिति ने डेहरी ऑन सोन में सोन नदी के किनारे 27 घाटों का चयन किया है. इन तमाम घाटों की व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन से मांग रखी है. छठ व्रत के लिए अब चंद दिन ही शेष हैं और घाटों की स्थिति काफी दयनीय है. वहीं, जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार इन घाटों की निगरानी का दावा कर रहे हैं.
नगर पूजा समिति के अध्यक्ष अरुण शर्मा की मानें तो डेहरी ऑन सोन में काफी दूरदराज से लोग छठ पूजा करने आते हैं. कुल मिलाकर यहां भारी भीड़ जमा होती है. ऐसे में यहां 27 छठ घाट हैं. उन्होंने प्रशासन से इन सभी घाटों की सुरक्षा, सफाई, मरम्मती तथा लाइट की व्यवस्था करने की मांग की है.