रोहतास:जिल में बालू माफियाओं की गुंडागर्दी सामने आईं है. यहां बालू के विवाद को लेकर बालू के लाईनरो ने एक युवक से पहले तो रंगदारी मांगी, नहीं देने पर जबरन मारपीट कर पैसे छीन लिए और युवक को सड़क किनारे फेक दिया.
मामला इंद्रपुरी थाना छेत्र के पतपुरा गांव के समीप का है, जहा संतोष नामक एक युवक अपने बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान 6 की संख्या में बालू माफियाओं ने पहले तो उससे रुपये मांगे. युवक ने पैसे देने से मना किया, तो बदमाशों ने जबरन पैसे छीन लिए और बुरी तरह मारपीट कर युवक को जख्मी भी कर दिया और बीच सड़क के किनारे फेक लगभग 20 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए.