रोहतास: जिले के करगहर प्रखंड में बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूरों का अस्पताल कर्मियों ने कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिया था. इस दौरान क्वॉरंटीन सेंटर से लेकर होम क्वॉरंटीन में रहने वाले लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया. जिसे जांच के लिए सासाराम भेजा गया है.
30 लोगों का लिया गया सैंपल
बता दें करगहर में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद बाहर से आये हुए प्रवासी और विदेशों में रहने वाले लोगों को होम क्वॉरंटीन किया गया है. वैसे लोग जो अपने-अपने घर में होम क्वॉरंटीन हैं, वैसे 15 लोगों के अलावा 15 सब्जी और फल बेचने वाले सहित कुल 30 लोगों का पीएचसी कर्मियों ने सैंपल कलेक्सन कर जांच के लिए भेजा है.
जांच के लिए सासराम भेजा गया सैंपल भारी संख्या में पहुंच रहे मजदूर
सैंपल कलेक्सन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान रखा गया. रिपोर्ट आने में लगभग तीन दिन का समय लग सकता है. सैंपल कलेक्सन लैब सुपरवाइजर सनोज कुमार, सीनियर टेक्नॉलजी लैब सुपरवाइजर ज्ञानेंद्र कुमार, प्रखंड चिकित्सा प्रबंधक धनंजय कुमार सिंह ने लिया था.
बता दें करगहर प्रखंड में भारी संख्या में प्रवासी मजदूर और विदेशों में रहने वाले लोग अपने घर पहुंचे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने सभी को चिन्हित कर उन्हें होम क्वॉरंटीन किया है. जिसके बाद इन सभी लोगों का सैंपल कलेक्शन लिया जा रहा है. ताकि जांच के लिए भेजा जा सके.
तेजी से बढ़ रहे मामले
बता दें करगहर में कोरोना वायरस के कई पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिसके बाद जिला प्रशासन लगातार इन जगहों पर बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों और विदेशों में रहने वाले लोगों को चिन्हित कर रहा है. वहीं रोहतास में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूरों की संख्या काफी अधिक है. लिहाजा लगातार क्वॉरंटीन सेंटर पर प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. जिसके बाद प्रशासन भी काफी सतर्क है.