रोहतास:बिहार के रोहतास में सोन कैनाल में सोमवार को एकबच्चा डूब गया था. बच्चे का शव अब तक बरामद नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नहर बंद करने की मांग की थी. उसी को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशितों ने सड़क पर उतर कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने हदहदवा पुल के समीप टायर में आग लगाकर सड़क को जाम कर दिया. लोग मौके पर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. (child died due to drowning in son canal)
पढ़ें- रोहतास में बेर तोड़ने के समय हादसा, सोन कैनाल में बच्चा डूबा
रोहतास में बच्चे की मौत के बाद हंगामा: हालांकि सड़क जाम की सूचना पर नगर थाने की पुलिस पहुंच कर लोगों को समझाने में जुटी है. सोमवार को डेहरी इलाके के हदहदवा पुल के समीप सोन कैनाल के नहर में बेर तोड़ने के दौरान एक 7 वर्षीय बच्चा हरिओम कुमार की नहर में डूबने से मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नहर के पानी को बंद कराने की मांग की थी लेकिन प्रशासन के वरीय अधिकारियों के द्वारा आश्वासन के बाद भी नहर का पानी बंद नहीं हुआ. गोताखोरों की मदद से डूबे बच्चे को ढूंढने का प्रयास भी शुरू नहीं किया गया. इससे नाराज लोगों ने मंगलवार सुबह सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे.