बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में शिक्षण संस्थान बंद, सड़क पर छात्र, सासाराम में तोड़फोड़, आगजनी और बवाल - Ruckus of students in Sasaram

रोहतास में छात्रों ने जमकर बवाल काटा है. छात्र कोचिंग सेंन्टर्स के बंद होने से नाराज बताए जा रहे हैं. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

raw
Rohtas

By

Published : Apr 5, 2021, 11:17 AM IST

Updated : Apr 5, 2021, 2:58 PM IST

रोहतास:सासाराम में छात्रों का जोरदार हंगामादेखने को मिला है. यहां छात्रों का गुस्सा कोचिंग संस्थान बंद होने को लेकर फूटा है. आक्रोशित छात्रों ने जमकर बवाल काटा है. इस दौरान छात्रों ने कलेक्ट्रेट और पोस्ट ऑफिस चौराहे पर जमकर तोड़फोड़ किया है. छात्रों के हंगामें को देखते हुए भारी संख्या में मौके पर पुलिस पहुंची हुई है. बता दें कि पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण को लेकर सासाराम में कोचिंग सेंटरर्स बंद हैं. जिसके कारण छात्रों को पढ़ाई करने में दिक्क्त हो रही है.

इसे भी पढ़ें:अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग: रोहतास में फिर से बनाया जाएगा माइक्रो कंटेंटमेंट जोन

कोचिंग बंद कराने गई टीम पर टूट पड़े छात्र
जानकारी के अनुसार, रोहतास जिलेमें आज कोविड-19 के तहत सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस के निर्देश का पालन कराने को लेकर अधिकारियों की टीम गौरक्षणी में कोचिंग बंद कराने पहुंची थी. लेकिन पुलिस टीम के वहां पहुंचते ही छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. कोचिंग के छात्र इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन पर उतर गए और आगजनी पथराव करना शुरू कर दिया. जिसमें पुलिस के कई वाहनों के शीशे टूटे भी हैं. वहीं पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की है.

बनी है अफरातफरी की स्थिति
छात्रों के हंगामे के दौरान पोस्ट ऑफिस से लेकर समाहरणालय तक अफरातफरी का माहौल रहा. छात्रों की टोलियां इन जगहों पर नारेबाजी करती हुई दिखाई दीं. इस दौरान खबर आई कि छात्रों में कलेक्ट्रेट में भी तोड़फोड़ किया है. छात्रों के हंगामे के कारण इलाके में अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है.

भारी पुलिस बल की हुई है तैनाती
बताते चलें कि मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को लगाया गया है. वहीं दूसरी ओर छात्रों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. छात्रों का कहना है कि बिहार राज्य में कोई शैक्षणिक संस्थान नहीं बंद होंगे, कोरोना केवल स्कूल कॉलेज में ही आ रहे हैं, जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां पर कोरोना दस्तक क्यों नहीं दे रहा है.

बिहार में शिक्षण संस्थान बंद

दर्जनों छोत्रों को पुलिस ने लिया हिरासत में
इस मामले के बारे में बताते हुए रोहतास के एसपी आशीष भारती जानकारी दी है कि छात्रों के द्वारा किए गए उपद्रव में पुलिस ने कार्रवाई कर दर्जनभर से अधिक छात्रों को हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि छात्रों को हंगामे के लिए जानबूझकर उकसाया गया है.

'ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई कर रही है. किसी भी कीमत पर उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा. वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है. साथ ही यह भी पता लगा जा रहा है कि किन परिस्थितियों में गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए कोचिंग संस्थानों में छात्रों को बुलाया गया था'.आशीष भारती, रोहतास एसपी

बताते चलें कि छात्रों के द्वारा किए गए इस हंगामें के कारण कई घंटों तक सासाराम का मुख्य चौराहा रण क्षेत्र बना रहा. पुलिस और छात्र आमने सामने रहे. इस दौरान जमकर बवाल छात्रों की ओर से काटा गया. वही छात्रों के पथराव में पुलिस कर्मियों के अलावा कई पत्रकारों को भी चोटें आई हैं.

Last Updated : Apr 5, 2021, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details