बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: महाबोधि एक्सप्रेस से शराब की खेप बरामद, तस्कर गिरफ्तार

जीआरपी के थानाध्यक्ष लल्लू सिंह ने बताया कि आरपीएफ के ऑन ड्यूटी स्टाफ की ओर से चेकिंग के दौरान सासाराम स्टेशन पर खड़ी महाबोधि एक्सप्रेस में बैठे एक शख्स को शक के आधार पर पूछताछ की गई. जिसमें उसके पास से शराब की खेप बरामद किया गया.

गिरफ्तार तस्कर
गिरफ्तार तस्कर

By

Published : Feb 2, 2020, 2:54 PM IST

सासाराम: बिहार में शराबबंदी के बावजूद लगातार शराब की तस्करी हो रही है. पुलिस इन शराब तस्करियों के खिलाफ जमकर अभियान भी चला रही है. ताजा मामला सासाराम स्टेशन का है. जहा महाबोधि एक्सप्रेस से शराब की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

बरामद शराब

जिले के नूरनगंज निवासी संतोष साह को आरपीएफ ने 30 बोटल अंग्रेजी शराब और 70 पाउच देशी शराब के साथ पकड़ा है. जिसके बाद आरपीएफ ने उसे जीआरपी के हवाले कर दिया.

ससाराम से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

GRP थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
जीआरपी के थानाध्यक्ष लल्लू सिंह ने बताया कि आरपीएफ के ऑन ड्यूटी स्टाफ की ओर से चेकिंग के दौरान सासाराम स्टेशन पर खड़ी महाबोधि एक्सप्रेस में बैठे एक शख्स को शक के आधार पर पूछताछ की गई. जिसमें उसके पास से शराब की खेप बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि उसके पास से दो बैग में भरा शराब बरामद हुआ मिला. जिसमें 30 बोतल अंग्रेजी शराब और 70 पाउच देशी शराब शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details