रोहतास: बिहार के रोहतास से डेहरी ऑन सोन का गौरव कहे जानेवाले 150 वर्ष पुरानी धूप घड़ी का मेटल ब्लेड आखिरकार पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया (Rohtas World Fame Sun Watch Recovered) है. ऐतिहासिक धूप घड़ी के मेटल को महज दो हजार में शातिर चोरों से खरीदने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन शातिर चोरों तक पहुंचने में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. हालांकि रोहतास एसपी ने धूप घड़ी के मेटल बरामद करने वाले पुलिसकर्मियों की टीम को सम्मानित करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने पर भी नहीं जागा रोहतास प्रशासन, हुई 'धूप घड़ी' की चोरी
दरअसल, 8 फरवरी की रात में डेहरी नगर थाना के एनीकट इलाके से चोरी की गई ऐतिहासिक धूप घड़ी के धातु के ब्लेड को पुलिस ने रिकवर कर लिया है. मामले में एक युवक की भी गिरफ्तारी हुई है. बता दें कि मंगलवार की रात चोरों ने एनीकट इलाके में सिंचाई विभाग के कार्यालय परिसर के पास से ऐतिहासिक धूप घड़ी का ब्लेड, जो शंकुनुमा था, उसे चुरा लिया था. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी.
बता दें कि धूप घड़ी की ब्लेड चोरी (150 years old sun clock in Rohtash) हो जाने से लोगों में काफी आक्रोश था. पुलिस ने इसको लेकर एक एसआईटी गठित की थी. गंभीरता से छानबीन की गई तो मोहन बिगहा से मानिक गुप्ता नामक एक युवक की गिरफ्तारी हुई, जिसके पास से धातु का ब्लेड बरामद किया गया. पूछताछ में बताया कि किसी ने मात्र दो हजार रुपये में इस ब्लेड डायल को किसी से खरीदा था. उसे ऊंचे दामों में बेचने के लिए घर में छुपा कर रखा था. एसपी ने बताया कि चोरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.