बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: सासाराम सदर अस्पताल हुआ पानी -पानी, आने-जाने वालों को रही परेशानी - Water logging in sadar hospital sasaram

लगातार हो रही बारिश से सासाराम सदर अस्पताल परिसर में जल जमाव हो गया है. जिससे यहां आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सिविल सर्जन ने कहा कि पंपिंग सेट लगाकर पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Jun 26, 2020, 3:32 PM IST

रोहतासः जिले में लगातर हो रही बारिश ने सभी की परेशानी बढ़ा दी है. शहर में जगह-जगह जल-जमाव हो गए हैं. सदर अस्पातल भी इससे अछूता नहीं रहा. अस्पताल परिसर में भी बारिश का पानी जम गया है. जिससे यहां आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

तालाब में तब्दील हुआ अस्पताल परिसर
हर साल बरसात से पहले जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाती थी. लेकिन इस साल मानसून की शुरुआत में ही यहां तालाब जैसा नजारा है. मौसम विभाग की ओर से बारिश की संभावना पहले ही जता दी गई थी. फिर भी अस्पताल प्रशासन बेपरवाह बना रहा. जिसका नतीजा है कि अस्पताल परिसर तालाब में तब्दील हो गया है.

समय रहते नहीं की गई तैयारी
बता दें कि यह अस्पाल जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है. यहां दो-दो आइसोलेशन केंद्र बनाए गए हैं. सिविल सर्जन भी यहां बैठते है. फिर भी जल निकासी को लेकर पहले से कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई गई.

वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने कहा कि पंपिंग सेट लगाकर पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details