रोहतासः जिले में लगातर हो रही बारिश ने सभी की परेशानी बढ़ा दी है. शहर में जगह-जगह जल-जमाव हो गए हैं. सदर अस्पातल भी इससे अछूता नहीं रहा. अस्पताल परिसर में भी बारिश का पानी जम गया है. जिससे यहां आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
तालाब में तब्दील हुआ अस्पताल परिसर
हर साल बरसात से पहले जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाती थी. लेकिन इस साल मानसून की शुरुआत में ही यहां तालाब जैसा नजारा है. मौसम विभाग की ओर से बारिश की संभावना पहले ही जता दी गई थी. फिर भी अस्पताल प्रशासन बेपरवाह बना रहा. जिसका नतीजा है कि अस्पताल परिसर तालाब में तब्दील हो गया है.