रोहतासः जिले के दो छात्रों की मौत अरवल में सड़क हादसे में हो गई. मृतक सिपाही भर्ती परीक्षा देकर बोलेरो से लौट रहे थे. तभी सामने से आ रही ट्रक से बोलेरो की टक्कर हो गई. जिस में दो छात्रों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
रोहतास: सिपाही भर्ती परीक्षा से लौटने के दौरान सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत - rohtas news
समस्तीपुर से लौटने के दौरान अलवर जिले में बोलेरो और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. बोलेरो में 12 लोग सवार थे.
2 छात्रों की मौत
दोनों मृतक इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. एक की पहचान चटनी बिगहा निवासी आदित्य कुमार और दूसरे की भलुवारी निवासी गुंजन कुमार के रूप में हुई है. जो अपने दोस्तों के साथ सिपाही भर्ती परीक्षा देने समस्तीपुर गए थे.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बताया जा रहा है कि बोलेरो में 12 लोग सवार थे. लौटने के दौरान अलवर जिले में बोलेरो और छड़ लदे ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई. घटना की खबर से गांव में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.