बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NH-2 पर लुटेरों की गोली से घायल कन्टेनर ड्राइवर की जान बचाने वाले युवक को एसपी ने किया सम्मानित - ईटीवी भारत न्यूज

डेहरी में एनएच -2 पर तीन दिन पहले लुटेरों की गोली से घायल (injured by robbers) कन्टेनर ड्राइवर की जान बचाने वाले युवक को एसपी ने ममेंटो देकर सम्मानित किया (SP honored by giving memento) है. अंशुमन गौतम नाम के उस युवक ने सड़क पर घायल पड़े ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया था.

अंशुमान गौतम को सम्मानित करते  एसपी आशीष भारती
अंशुमान गौतम को सम्मानित करते एसपी आशीष भारती

By

Published : Jul 15, 2022, 7:34 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 8:57 PM IST

रोहतास (ढेहरी) :रोहतास के डेहरी स्थित एनएच-2 पर 12 जुलाई को दिन-दिहाड़े लुटेरों ने लूट-पाट के दौरान कंटेनर ड्राइवर को रोककर गोली मार दी थी और पैदल ही गन लहराते फ़रार हो गए थे. तब वह ड्राइवर पटना से कन्टेनर लेकर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था. ऐसे में सड़क पर लहूलुहान पड़े ड्राइवर अनुज कुमार को एक युवक ने अपनी बाइक पर बिठा पर अस्पताल पहुंचाया था. अंशुमान गौतम नाम के उस युवक को एसपी आशीष भारती ने खुद बुलाकर अपने कार्यालय में मोमेन्टो देकर सम्मानित किया (SP honored by giving memento) और घायल ड्राइवर की जान बचाने के लिए उसकी सराहना की.

ये भी पढ़ें - रोहतास: लुटेरों ने कंटेनर के ड्राइवर को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

बाइक से पहुंचाया था अस्पताल : डेहरी के पहलेजा के रहने वाले युवक अंशुमन गौतम ने बताया कि वह इसी रास्ते से गुजर रहा था तभी कनपटी में गोली लगने से घायल ड्राइवर सड़क पर लहूलुहान पड़ा दिखा. वह मदद की भीख मांग रहा था लेकिन खून से लथपथ उसे देखकर किसी ने भी उसे अस्पताल पहुंचाने की ज़हमत नहीं उठाई. ऐसे में मैंने मानवता के नाते उसे अपनी बाइक पर बिठाकर किसी तरह उसे निजी अस्पताल में पहुंचाया ताकि उसकी जान बच सके. उसे नजदीक के ही डॉ बीरेंद्र की क्लीनिक में घायल ड्राइवर को एडमिट कराया. उसके बाद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बनारस ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.

अंशुमान के कारण ही ड्राइवर की जान बची: रोहतास के एसपी आशीष भारती के अनुसार, लुटेरों की गोली से घायल कंटेनर ड्राइवर की जान बचाने वाले युवक को सम्मानित किया गया है. युवक के कारण ही ड्राइवर की जान बच गई. वह बधाई के पात्र हैं. वही एसपी ने लोगों से अपील की कि अपराध से जुड़ी किसी तरह की कोई जानकारी मिले तो पुलिस को जरूर सूचना दें. रोहतास पुलिस सदैव पब्लिक के साथ है. जरूरत पड़ी तो लोगों की सूचनाओं को गोपनीय भी रखा जाएगा.

एसपी ने बताया कि नगर थाना के थानाध्यक्ष राजीव रंजन, एसआई नीतू कुमारी, एसआई विकास कुमार सिंह, टाइगर मोबाइल के राजीव कुमार सहित संजय कुमार को भी पुरस्कृत किया जाएगा.

Last Updated : Jul 15, 2022, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details