बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पोस्ट ऑफिस चौराहा जाकर SP ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को किया सम्मानित - पोस्ट ऑफिस चौराहा सासाराम

रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बेहतर पुलिसिंग के लिए तीन अनुमंडल के 75 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. वह खुद सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात जवानों का मनोबल बढ़ाया. पढ़ें पूरी खबर...

sp ashish bharti
एसपी आशीष भारती

By

Published : Sep 2, 2021, 10:20 AM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास (Rohtas) जिला के एसपी आशीष भारती (SP Ashish Bharti) ने बेहतर पुलिसिंग के लिए 75 जवानों को सम्मानित किया. जिला मुख्यालय सासाराम में आशीष भारती ने ट्रैफिक कंट्रोल और रात्रि गश्ती बेहतर तरीके से करने के लिए जवानों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने तीनों अनुमंडल (सासाराम, डेहरी और बिक्रमगंज) के 75 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें-सुबह सैर करने वालों से पुलिस बोल रही गुड मॉर्निंग, इसलिए बदला रवैया..

इसी क्रम में एसपी आशीष भारती सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा पहुंचे और ड्यूटी निभा रहे पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया. एसपी के हाथ से पुरस्कार मिलने से पुलिसकर्मी गदगद दिखें. इस दौरान एसपी ने सिपाहियों से उनके काम के बारे में पूछा. जवानों ने भी पूरे उत्साह से एसपी को जानकारी दी. एसपी ने कहा, 'बेहतर काम करने वाले जवानों को सम्मानित किया गया है ताकि उनके मनोबल को ऊंचा किया जा सके. जवानों का मनोबल ऊंचा रहने पर ही अपराध पर नियंत्रण पाया जा सकेगा.'

देखें वीडियो

"जिले में ट्रैफिक कंट्रोल बड़ी चुनौती थी. रोहतास पुलिस बहुत अच्छे तरीके से यह काम कर रही है. इसके चलते ट्रैफिक कंट्रोल के लिए तैनात जवानों और अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया है. रात में पुलिस द्वारा की जा रही पैदल गश्ती से अपराध में कमी आई है. इसलिए पैदल गश्ती करने वाले जवानों को भी सम्मानित किया गया है."- आशीष भारती, एसपी, रोहतास

यह भी पढ़ें-महिला ने पहले सामूहिक दुष्कर्म का लगाया आरोप, फिर खुद थाने पहुंचकर बोली- नहीं ये सब झूठ है..

ABOUT THE AUTHOR

...view details