बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TV पर दिखेगा रोहतास की बेटी साची का जलवा, 'रिद्धि' के किरदार में आएंगी नजर - Rohtas Actress Sanchi Tiwari

रोहतास की बेटी साची तिवारी जल्द ही श्री गणेश टीवी सिरियल में नजर आने वाली हैं. जिसे लेकर वह और उनके परिजन काफी खुश हैं. वह श्री गणेश सिरियल में रिद्धि के किरदार में नजर आएंगी.

िवन
िवन

By

Published : Oct 5, 2021, 5:00 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास जिले की रहने वाले साची तिवारी (Rohtas Actress Sanchi Tiwari) एक बार फिर अपने अभिनय का जलवा बिखरते हुए नजर आने वाली है. सोनी टीवी के मैथोलॉजिकल सीरियल श्री गणेश (Shree Ganesh TV Serial) में साची तिवारी रिद्धि के किरदार में दिखेंगी. जिसके लिए मुंबई में प्रोमो शूट किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:बिहार की बेटी डॉ देवीना कृष्णा बनी एण्डलास यूनिवर्सिटी की एडिटर

साची तिवारी काशी गांव निवासी राकेश तिवारी की बेटी हैं. इन दिनों साची तिवारी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में धूम मचा रही हैं. वहीं जल्द ही सोनी टीवी पर आने वाले मैथोलॉजिकल सीरियल श्री गणेश में रिद्धि का लीड किरदार निभा रही हैं. जिसका जल्द ही प्रोमो शूट के बाद टेलीविजन पर सीरियल कास्ट किया जाएगा.

देखे रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:बिहार की बेटी डॉ.अनामिका को मिला साहित्य अकादमी पुरस्कार, गांव में खुशियों की लहर

साची तिवारी ने बताया कि जब रोल का ऑफर आया, तो वह खुशी से फूले नहीं समा रहीं थीं. उन्होंने बताया कि इस किरदार के लिए उन्होंने काफी मेहनत किया है. हालांकि शूट के दौरान थोड़ी सी घबराहट तो फील हुई लेकिन डायरेक्टर के हौसले से रिद्धि के किरदार को बखूबी निभा रही हैं. जिसका प्रोमो शूट किया जा रहा है.

बताते चलें कि साची तिवारी फिल्म सहित कई टीवी सीरियल्स और विज्ञापनों में कैरेक्टर प्ले कर चुकी हैं. वहीं, साची के भाई आन तिवारी भी प्रसिद्ध बाल कलाकार हैं. जिन्होंने टॉलीवुड की मशहूर निर्देशक एकता कपूर के फेमस सीरियल प्रेम बंधन में पार्थ का रोल प्ले किया था. जिसके बाद नन्हे कलाकार की खूब चर्चा हुई थी.

आन तिवारी एंड टीवी के मशहूर सीरियल बाल शिव में बाल शिव की मुख्य भूमिका में आ रहे हैं. बताते चलें कि साची को बचपन से अभिनय कला में रुचि रही है. जिस कारण वह बुलंदियों को लगातार छू रही हैं. वहीं, इनके पिता राकेश तिवारी और माता प्रिया तिवारी भी हौसला अफजाई करते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details