बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO : बिहार में ईंट-भट्ठे पर काम करने वाला यह मजदूर कुमार सानू की याद दिलाता है

रोहतास के राकेश रंजन का वीडियो वायरल हुआ है. ईंट-भट्ठे पर काम करने वाला राकेश कुमार सानू की तरह गाना गाता है. लोग उसकी आवाज को सुनकर खूब प्रभावित हुए हैं. आगे पढ़ें रिपोर्ट और देखें वीडियो...

Rohtas Rakesh Ranjan
Rohtas Rakesh Ranjan

By

Published : Jun 1, 2022, 5:55 PM IST

रोहतास : बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज का एक वीडियो तेजी से वायरल (Rohtas Rakesh Ranjan Song Viral) हो रहा है. जिसमें बिक्रमगंज के ईंट-भट्ठा पर काम करने वाला एक मजदूर पार्श्व गायक कुमार सानू के गीतों को हुबहू गाता दिख रहा (Rakesh Ranjan Sing Like Kumar Sanu) है. वीडियो वायरल होने के बाद बिक्रमगंज के रहने वाले राकेश रंजन नामक की लोकप्रियता बढ़ने लगी है. राकेश रंजन बताते हैं कि वे ठीक-ठाक परिवार से हैं, लेकिन उनके गायन के शौक ने उन्हें सबसे बेगाना बना दिया है.

ये भी पढ़ें - 'देश छोड़ अईनी माई, करे ला पढ़ाई, बबुआ के बुला ले..' भोजपुरी गायक अकाश मिश्रा से सुनें यूक्रेन में फंसे लोगों का दर्द

एक मौके की तलाश में राकेश रंजन :राकेश रंजन कहता है कि छोटा मोटा काम शुरू किया, लेकिन जब कुछ नहीं चल पाया तो बिक्रमगंज के एक ईंट भट्ठा में मुंशी के साथ-साथ मजदूरी का भी काम करने लगा. आगे बढ़ना चाहता हूं, बस एक मौके की तलाश है. अगर मौका मिला तो कुछ कर दिखाऊंगा. अपने प्रदेश, अपने जिला तथा सबका नाम रोशन करूंगा.

''पिछले कई सालों से वह लगातार रियाज कर रहा हूं. बचपन से ही गाता गुनगुनाता हूं, लेकिन लाख प्रयास के बाद भी कहीं मौका नहीं मिला. लेकिन जिस तरह से वीडियो वायरल हुआ. उसके बाद उम्मीद जगी है कि कोई ना कोई रहनुमा उसे जरूर मिलेगा. जो आने वाले कल के लिए रास्ता दिखाएगा. फिलहाल मेरे हौसले में कहीं कोई कमी नहीं है.''- राकेश रंजन, वायरल गायक

राकेश रंजन को मिलेगा मौका? :बता दें कि राकेश रंजन खासकर 90 के दशक के कर्णप्रिय गाने जब गाता है, तो लगता है कि कुमार सानू की आवाज हूबहू उतर आई हो. उसके आवाज में दर्द है, उसकी आवाज में पार्श्व गायन की कोशिश देखने को मिलता है. अब देखना है कि उसे सफलता मिलती है या नहीं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details