रोहतास:बिहार के रोहतास में पुलिस ने चोरी, लूट और छिनतई किए गये मोबाइल फोन को बरामद करके उसके मालिकों को लौटाया है. जिला पुलिस की विशेष टीम ने चोरी, लूट, छिनतई और गुम हुए 51 मोबाइल फोन को बरामद किया है. जिसके बाद रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) की मौजूदगी में फोन ऑनर को उसे सौंपा गया. अपने-अपने खोए हुए फोन को वापस मिलने के बाद लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
ये भी पढ़ें-पटना: अब रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरों की खैर नहीं, जीआरपी ने बनाया 15 सदस्य टीम
पुलिस ने चोरी हुए फोन को उसके मालिकों को लौटाया:दरअसल, रोहतास के एसपी आशीष भारती ने अपने कार्यालय कक्ष में चोरी, लूट और छिनतई और गुम हो गए 51 मोबाइल फोन को उनके ऑनर के हवाले कर दिया. रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि सभी फोन को कंप्लेन आने के बाद स्पेशल टीम ने बरामद किया है. उन्होंने बताया कि रोहतास पुलिस की स्पेशल टीम वैसे फोन को बरामद करने में जी जान से लगी थी. अब तक तकरीबन 293 एंड्रॉयड फोन को बरामद कर उनके ऑनर को सौंप दिया गया है. जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 32 लाख रुपए के आसपास है.