सासाराम: एक तरफ सरकार शराबबंदीको सफल बनाने के लिए सरकारी कर्मियों को शपथ दिला रही है, वहीं दूसरी ओर एक सरकारी कर्मचारी शराब के नशे मेंसार्वजनिक जगह पर खुलेआम फायरिंग करता है. हालांकि पुलिस ने बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के नेता को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत ने पहुंचाया जेल, बोली पुलिस- 'हो गइल न जेल,अब कबो न होई बेल'
बताया जाता है कि नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि गौरक्षणी में एक युवक शराब के नशे में अंधाधुंध फायरिंग कर रहा है. सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो फायरिंग करने वाला युवक अपने आप को बिक्रमगंज प्रखंड कार्यालय का बड़ा बाबू बताते हुए पुलिस को ही हड़काने लगा. मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने युवक को हथियारों के साथ धर दबोचा. उसकी पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है. जो पिछले कई सालों से सासाराम के समाहरणालय में पदस्थापित था. कुछ महीने पूर्व उसका तबादला बिक्रमगंज प्रखंड कार्यालय कर दिया गया था.
नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी में पार्किंग के विवाद को लेकर सरकारी कर्मी विजय कुमार अपने बगलगीर से भिड़ गया था. वह अपने पिस्टल और राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा. पुलिस ने उसके पास से एक राइफल और एक पिस्टल के अलावे 52 जिंदा कारतूस बरामद किया है. साथ ही तीन मैगजीन और चार खोखा भी मिला है.
ये भी पढ़ें: रोहतास में हैवानियत की हद: पति गया बाहर तो घर में घुस आया पड़ोसी, फिर रातभर...
रोहतास के एसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गिरफ्तार विजय कुमार का जब ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई तो उसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद उस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. नोखा के गम्हरिया के रहने वाले विजय कुमार के आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है.
बताया जाता है कि पुलिस के हत्थे चढ़ा विजय का हथियारों के साथ घूमना पुराना शौक रहा है. वह अपने कार्यालय भी बिना हथियार के नहीं आता है. बुलेट पर सवार होकर कमर में हथियार लटका कर घूमना पसंद है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी हथियारों का प्रदर्शन वह जबरदस्त तरीके से करता रहा है. एक तस्वीर में विजय आधे दर्जन से अधिक हथियारबंद लोगों के साथ खुद हथियार लहराता हुआ दिख रहा है.