रोहतासः बिहार सहित देश भर में आये दिन एटीएम काटक पैसों की चोरी करने मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इन घटनाओं को अंजाम देने के लिए हरियाणा राज्य के पलवल और नुह जिले में कई अंतराज्यीय गैंग सक्रिय हैं. रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने रोहतास थाना क्षेत्र के अकबरपुर में अप्रैल 2022 में एटीएम मशीन काट कर लाखों की रुपये की चोरीके मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये जानकारी दी. एसपी ने बताया कि मामले का मास्टमाइंड को हरियाणा के पलवल जिले से वहां के क्राइम ब्रांच के सहयोग से गिरफ्तार ( Rohtas Police Arrested ATM Cutting Inter State Gang ) किया गया है.
पढ़ें-VIDEO: शटर गिराकर 6 मिनट में ATM काटकर छू मंतर हुए चोर, देखें 25 लाख की चोरी का LIVE वीडियो
मध्यप्रदेश में घोषित है 25 हजार का इनामः रोहतास एसपी आशीष भारती ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बताया कि गिरफ्तार आरोपी इस कांड का मास्टरमाइंड लतीफ उर्फ लड्डू है. गैंग का मुख्य सरगना है, जो मूल रूप से हरियाणा के पलवल जिले का निवासी है. रोहतास के अकबरपुर में एटीएम कटिंग सहित बिहार सहित देश भर के अलग-अलग राज्यों में यह गैंग घटना को अंजाम देता था. हरियाणा क्राइम ब्रांच के सहयोग से स्पेशल टीम ने इस कांड के आरोपी को पकड़ा गया है. एसपी ने बताया लतीफ पर मध्यप्रदेश पुलिस की ओर से 25 हजार का इनाम घोषित है. वहीं यह राजस्थान सहित कई राज्यों में पूर्व में जेल जा चुका है. वहीं इस कांड में इसके साथ इसका एक और साथी था, जो दूसरे राज्य में जेल में बंद है.
बिहार में नौ से ज्याद एटीएम कटिंग के मामले दर्जः आरोपी के पास से पुलिस ने एटीएम मशीन के काटे गए दो बॉक्स और ढक्कन को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी ने अकबरपुर एटीएम काटने और भोजपुर जिले में अपने गैंग की संलिप्ता को स्वीकार कर लिया है. बता दें कि मामले में गिरफ्तार आरोपी ने अकबरपुर एटीएम कांड में हिस्सेदारी के रूप में दो लाख 40 हजार रुपये मिलने की बात भी स्वीकार की है. वहीं आरोपी के खिलाफ बिहार के अन्य जिलों में 9 कांड दर्ज है.