सासाराम:रोहतास पुलिस (Rohtas Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने जिला मुख्यालय सासाराम (Sasaram) के नगर थाना क्षेत्र से सुनील कुमार सोनकर हत्याकांड में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Crime In Rohtas: जुआ खेलने के विवाद में दोस्त ने ही गोली मारकर ले ली जान
रोहतास के एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि शनिवार की रात शोभागंज गंज नीमटोली में रहने वाले युवक सुनील की हत्या कर दी गई थी. जिस मामले में तीन लोगों को गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में जगन खटीक, बादल बहेलिया और अमजद गद्दी शामिल है. इन्हें अठखंभवा इलाके से गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि सुनील सोनकर हत्याकांड को यही तीनों ने मिलकर अंजाम दिया था. महज 30 घंटे में हत्या के तीनों आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सुकमा में रोहतास के मृत CRPF जवान धर्मेंद्र के घर में मातम, गांव में सन्नाटा
"सुनील कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सासाराम के एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. आज जानकारी मिली की वारदात में शामिल तीनों यहां घूम रहे हैं, जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्पीडी ट्रायल के जरिए इन्हें जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी"- आशीष भारती, एसपी, रोहतास
आपको बताएं कि सुनील सोनकर तकिया बाजार इलाके का रहने वाला था और आलमगंज में किराए पर रूम लेकर रहता था. जुआ खेलने के दौरान आपस में ही दोस्तों के बीच विवाद हो गया. तभी एक ने कमर से लोडेड हथियार निकाला और सुनील को शूट कर दिया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.