रोहतासःरूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine War) का आज 10वां दिन है. युद्ध के कारण पूरी दुनिया में कई तरह के संकट पैदा हो गये हैं. दुनिया भर से आम और शासक शांति की अपील कर रहे हैं. इसी बीच सासाराम के संत पायलट बाबा ने मानवता के लिए रूस और यूक्रेन को युद्ध रोक कर शांति के लिए आपस में बातचीत करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे 8 छात्र पहुंचे पटना एयरपोर्ट, अपने बच्चों की वापसी से परिजन हुए भावुक
वर्तमान दौर साम्राज्यवाद का नहीं, लोकतंत्र का हैःपायलट बाबा ने आगे कहा कि दुनिया से साम्राज्यवाद का अंत हो चुका है. वर्तमान दौर लोकतंत्र का है. रूस विस्तारवादी नीति पर काम कर रहा है. विश्व में अमन और शांति के लिए दोनों देशों को इगो त्याग कर बातचीत का रास्ता निकालना चाहिए. दोनों देशों के लोग ही नहीं पूरी दुनिया के लोग शांति की कामना कर रहे हैं. दोनों देशों के नागरिकों के बारे में रूस और यूक्रेन को मिलकर सोचना चाहिए.
पायलट बाबा ने की शांति की अपील स्थायी युद्धविराम की अपीलः पायलट बाबा ने रूस और यूक्रेन से तत्काल स्थायी शांति विराम की अपील की है. पायलट बाबा ने आगे कहा कि दोनों देश चाहे कितना भी युद्ध कर लें. अंत में शांति के लिए संवाद करना ही होगा. युद्ध से सबकुछ तबाह कर फिर बातचीत करने से अच्छा है कि वे अभी ही स्थायी युद्धविराम कर शांति से समस्या का हल निकालें.
रूस और यूक्रेन में पायलट बाबा के हजारों शिष्यःमहायोगी पायलट बाबा के भारत ही नहीं दुनिया के अलग-अलग कोने में इनके शिष्य फैले हुए हैं. इनमें हजारों की संख्या में शिष्य रूस और यूक्रेन में भी हैं. इसको देखते हुए पायलट बाबा ने दोनों देशों के राष्ट्रपतियों से शांति की अपील की है. ज्ञात हो कि युद्ध के चंद दिनों में दोनों देशों के हजारों लोंगों की जानें जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन से अपने घर लौटे बक्सर के आशुतोष, सुनाई आपबीती, कहा- यहीं व्यवस्था करे सरकार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP