रोहतास: देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ता भी सतर्क हैं. कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिले के करगहर में समाजसेवी सोनू पांडेय ने सार्वजनिक जगहों और दलित बस्ती को सैनिटाइज करवायाा.
रोहतास के समाजसेवी ने सार्वजनिक जगहों और दलित बस्ती को करवाया सैनिटाइज - dalit basti
समाजसेवी सोनू पांडेय ने इस दौरान लोगों से सफाई अभियान में सहयोग करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि घरों के आसपास कूड़ा, कचरा और गंदगी एकत्र न होने दें, इससे बीमारी और फैलती है.
लोगों से सहयोग की अपील
समाजसेवी सोनू पांडेय ने इस दौरान लोगों से सफाई अभियान में सहयोग करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि घरों के आसपास कूड़ा, कचरा और गंदगी एकत्र न होने दें इससे बीमारी और फैलती है. समाजसेवी पांडेय ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर घबराएं नहीं, सतर्क रहें. जिन लोगों को बुखार, कफ या सांस में तकलीफ की शिकायत है, उन्हें मास्क पहनना चाहिए और तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. कोरोना वायरस को दूर करने के लिए खुद को जागरूक करें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें.
बहरहाल कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जनप्रतिनिधि और समाजसेवी सभी प्रयासरत हैं. ऐसे में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार के आदेशों का पालन करना बेहद जरूरी है. ताकि इस वैश्विक महामारी को जड़ से मिटाया जा सके.