बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास : काव नदी पर निर्माणाधीन पुल के बेस कैंप से लूट मामले में 7 अपराधी गिरफ्तार - ईटीवी भारत बिहार

रोहतास में पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप में लूट हुई थी, इस कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Rohtas Loot Case
Rohtas Loot Case

By

Published : Oct 27, 2022, 6:02 PM IST

रोहतास :बिहार के रोहतास में बिगत 19 अक्टूबर की रात्रि अकोढ़ीगोला इलाके में एक पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप में हुए लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया (Rohtas Loot Case Exposed By Police) है. इस मामले में रोहतास पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) के मुताबिक अपराधी प्रमोद तिवारी, जो लोधी बराओ का रहने वाला है, उसकी गिरफ्तारी हुई है. उसके अलावा दरिहट के राकेश कुमार तथा भैषहा के मोती लाल सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों पर पहले से भी कई मामले दर्ज थे.


ये भी पढ़ें - रोहतास में निर्माण कंपनी के कैंप में अपराधियों का तांडव, स्टाफ को बंधक बनाकर मटेरियल्स लूट कर हुए फरार

''पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया गया है. सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस तथा चार खोखा पुलिस ने बरामद किया है. पूरे मामले को लेकर एसआईटी का गठन हुआ था, जिसकी मॉनिटरिंग मैं खुद कर रहा था.''- आशीष भारती, एसपी, रोहतास

लगातार चल रही है छापेमारी :आशीष भारती ने कहा कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही लूटे गए अन्य सामानों को भी बरामदगी का प्रयास जारी है. छापेमारी दल में शामिल पुलिस कर्मियों को भी पुरस्कृत किया जा रहा है. वहीं अवैध हथियार के बरामदगी के संबंध में अलग से कांड दर्ज की जा रही है.

रोहतास में लूट :बता दें कि 19 अक्टूबर की रात अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के महुअरी के पास एक पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप में लूट हुई थी. जिसमें लुटेरों ने मजदूरों को बंधक बनाकर लोहे के 200 से अधिक प्लेट, कई वेल्डिंग मशीन, गैस कटर मशीन, 4 सिलेंडर तथा मजदूरों के रुपए भी लूट लिए थे. वहीं तीन ट्रैक्टर को भी लेकर भाग गए थे. 22 मजदूरों को बंधक बनाकर लूटपाट की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details