बिहार

bihar

ETV Bharat / state

International Yoga Day: नन्हा 'योगी' ने सबको किया हैरान, वीडियो में देखें योग के करतब - Rohtas little Advaita

आज भारत समेत पूरा विश्व 7वां अतंरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. इस साल योग दिवस की थीम योग फॉर वेलनेस है. इस मौके पर रोहतास से एक वीडियो सामने आयी है. इस वीडियो में एक नन्हा बच्चा योग के कई मुद्राओं को बड़ी आसानी से कर रहा है.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Jun 21, 2021, 12:53 PM IST

रोहतास:कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच देश भर में आज 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस( 7th International Yoga Day ) मनाया जा रहा है. योग दिवस को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) से लेकर तमाम बड़े नेता और कलाकार योग को लेकर संदेश दे रहे हैं. वहीं, बिहार के रोहतास से भी योग दिवस को लेकर एक वीडियो सामने आया है.

योग के कई मुद्राओं को करता है अद्वैत
रोहतास में 5 साल का नन्हा अद्वैत योग के कई मुद्राओं को बड़ी आसानी से कर रहा है. अद्वैत ने योग दिवस के मौके पर कहा कि सभी को योग करना चाहिए. ये सभी लोगों के लिये लाभप्रद है. अद्वैत ने कहा कि योग को लोग अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनायें.

देखें वीडियो

'सारे बच्चों को योग करना चाहिए. बड़ों को भी योग करना चाहिए. कोरोना माहामारी चल रही है. इसलिए हम सुबह उठकर योग करते हैं. सभी को योग करना चाहिए'.- अद्वैत

कठिन आसन को भी आसानी से करता है अद्वैत

यह भी पढ़ें: योग करें...निरोग रहें : BJP कार्यालय में योग दिवस, बड़े नेताओं ने किया योगासन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का इतिहास
21 जून यानि की आज सातवां 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' 2021 (International Yoga Day 2021) मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत वर्ष 2015 में भारत में हुई थी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN Assembly) में इसका प्रस्ताव पेश किया था, जिसके बाद से विश्व में साल 2015 से 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' का आयोजन किया जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 की थीम
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 की थीम (International Yoga Day 2021 Theme) 'स्वास्थ्य के लिए योगा' (Yoga for Well Being) है. इस वर्ष योग दिवस की थीम वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर रखी गई है.

21 जून को क्यों मनाया जाता है योग दिवस
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस संदर्भ में 11 दिसंबर को प्रस्ताव रख, 21 जून को 'योग दिवस' मनाने का फैसला लिया. इस दिन सूर्योदय सामान्य दिनों के मुकाबले जल्दी होता है और सूर्यास्त होने में अधिक समय लगता है. माना जाता है कि ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणयान हो जाता है, जिस कारण 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : देश-विदेश में लोगों ने किया योग, देखिए तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details