रोहतास: जिले में रोहतास जिला परिषद चुनाव (Rohtas jila Parishad elections) में घमासान देखने को मिला, जहां पूनम भारती को जिला परिषद अध्यक्ष घोषित किया गया. वंदना राज को उपाध्यक्ष निर्वाचित की गई. वहीं, पराजय से नाराज दिखी सुप्रिया रानी ने जदयू के दिग्गज नेताओं पर ( Allegations On JDU In Rohtas jlla Parishad election ) खेमेबाजी का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें : पूर्णिया जिप अध्यक्ष चुनाव में विधायक बीमा भारती की बेटी की हार, उपाध्यक्ष पद पर चौथी बार भी राजद का कब्जा
दरअसल, रोहतास जिला में जिला परिषद के चुनाव के लेकर आज जमकर घमासान देखा गया. जनता दल यूनाइटेड के दिग्गजों के खेमे की जीत हुई. जिसमें पूनम भारती जिला परिषद की अध्यक्ष चुनी गयी. उसने सुप्रिया रानी को 9 मतों के अंतर से हरा दिया. पूनम को जहां 21 मत मिले, वहीं सुप्रिया को 12 मतों से संतोष करना पड़ा.
वहीं, पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान जदयू के कई पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री समाहरणालय के आसपास मंडराते दिखे. जैसे ही करगहर की पूनम भारती की जीत की घोषणा हुई, जदयू नेता पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, पूर्व विधायक ललन पासवान, श्याम बिहारी राम, वशिष्ट सिंह, डॉ. अशोक कुमार आदि दिग्गज झूम उठे. इन जदयू नेताओं के जयकारे के नारे भी समर्थकों ने लगाएं. जिला परिषद के अध्यक्ष के चुनाव में पूरी तरह से पाला जदयू के खेमे में गया.