बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास जिला परिषद चुनाव: पूनम भारती बनीं अध्यक्ष, वंदना राज को उपाध्यक्ष की कुर्सी - रोहतास जिला परिषद चुनाव

रोहतास जिला परिषद चुनाव संपन्न हो गया है. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है, जहां पूनम भारती को जिला परिषद अध्यक्ष घोषित किया गया. वंदना राज को उपाध्यक्ष निर्वाचित की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास जिला परिषद चुनाव
रोहतास जिला परिषद चुनाव

By

Published : Jan 3, 2022, 8:38 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 9:21 PM IST

रोहतास: जिले में रोहतास जिला परिषद चुनाव (Rohtas jila Parishad elections) में घमासान देखने को मिला, जहां पूनम भारती को जिला परिषद अध्यक्ष घोषित किया गया. वंदना राज को उपाध्यक्ष निर्वाचित की गई. वहीं, पराजय से नाराज दिखी सुप्रिया रानी ने जदयू के दिग्गज नेताओं पर ( Allegations On JDU In Rohtas jlla Parishad election ) खेमेबाजी का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें : पूर्णिया जिप अध्यक्ष चुनाव में विधायक बीमा भारती की बेटी की हार, उपाध्यक्ष पद पर चौथी बार भी राजद का कब्जा

दरअसल, रोहतास जिला में जिला परिषद के चुनाव के लेकर आज जमकर घमासान देखा गया. जनता दल यूनाइटेड के दिग्गजों के खेमे की जीत हुई. जिसमें पूनम भारती जिला परिषद की अध्यक्ष चुनी गयी. उसने सुप्रिया रानी को 9 मतों के अंतर से हरा दिया. पूनम को जहां 21 मत मिले, वहीं सुप्रिया को 12 मतों से संतोष करना पड़ा.

देखें वीडियो


वहीं, पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान जदयू के कई पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री समाहरणालय के आसपास मंडराते दिखे. जैसे ही करगहर की पूनम भारती की जीत की घोषणा हुई, जदयू नेता पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, पूर्व विधायक ललन पासवान, श्याम बिहारी राम, वशिष्ट सिंह, डॉ. अशोक कुमार आदि दिग्गज झूम उठे. इन जदयू नेताओं के जयकारे के नारे भी समर्थकों ने लगाएं. जिला परिषद के अध्यक्ष के चुनाव में पूरी तरह से पाला जदयू के खेमे में गया.

ये भी पढ़ें: 'खान ब्रदर्स' के बड़े भाई अयूब खान को लाया गया सिवान, कोरोना जांच के बाद कस्टडी में कुख्यात

वहीं, दूसरे स्थान पर रहने वाली सुप्रिया रानी ने कहा कि, जिला परिषद का चुनाव किसी खास दल का तो नहीं है, लेकिन जिस तरह से रोहतास जिला के जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने इसे अपने प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया तथा जमकर खेमाबाजी की. यह कहीं ना कहीं दलगत हस्तक्षेप है. बता दें कि जिला परिषद के उपाध्यक्ष पद पर संझौली की वंदना राज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महावीर साह को 3 मतों के अंतर से पराजित किया.

जिला परिषद चुनाव में वंदना राज को 18 मत मिले तथा महावीर शाह को मात्र 15 मत ही प्राप्त हुए. इस प्रकार जनता दल यूनाइटेड खेमे की जीत हुई. पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने बताया कि जिले का कैसे विकास करना है? इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा. उसी का परिणाम है कि आज पूनम भारती ने यह चुनाव जीत लिया है. ऐसे में रोहतास जिला परिषद का चुनाव संपन्न हो गया.

ये भी पढ़ें: पूर्णियाः नहर में डूबने से दो सगे भाई की मौत, परिवार में मातम छाया

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 3, 2022, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details