बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पीपीई किट पहन देर रात कोविड वार्ड में अचानक घुस गए DM, नहीं पहचान सके डॉक्‍टर व कर्मी - डीएम धर्मेंद्र कुमार

रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार ने जिले के विभिन्‍न अस्‍पतालों का जायजा लिया. इस दौरान जब वे सदर अस्‍पताल पहुंचे तो पीपीई किट पहने डीएम को कोई पहचान नहीं सका. देखें पूरी रिपोर्ट

Rohtas
डीएम धर्मेंद्र कुमार

By

Published : Apr 27, 2021, 8:46 AM IST

Updated : Apr 27, 2021, 1:01 PM IST

रोहतासःबिहार में जारी कोरोना संक्रमन के तेजी से बढ़ते मामले के बीच रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार सोमवार देर रात अचानक सदर अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हालचाल जाना. डीएम ने इस दौरान कोविड वार्ड में मुहैया कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने लापरवाह कर्मियों को हिदायत दी और बेहतर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल भी बढ़ाया.

इसे भी पढे़ेंःसदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक, बोले- स्वास्थ्य मंत्री से करेंगे शिकायत

लगातार मिल रही थीं शिकायतें
पीपीई किट पहन एक अजनबी को अंदर आते देख पहले तो डॉक्टरों और कर्मियों ने उन्हें रोका. लेकिन जब चेहरा दिखा तो डीएम को देख सभी डॉक्‍टर व कर्मी चौक गए. सदर अस्पताल पहुंचे रोहतास के डीएम पीपीई किट पहन कर आइसोलेशन वार्डके अंदर तक गए. आइसोलेशन वार्ड में डीएम ने मरीजों के लिए मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे.

डीएम धर्मेंद्र कुमार

बता दें कि डीएम धर्मेंद्र कुमार का अचानक अस्पताल का यह दौरा लगातार मिल रही शिकायतों के आलोक मे था. शिकायतें आ रही थीं कि सदर अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया नहीं कराया जा रहा है. जिसके बाद यह कदम उठाते हुए डीएम खुद आइसोलेशन वार्ड में पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया.

डीएम ने सभी से की सहयोग की अपील
डीएम धर्मेंद्र कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रदत्त संसाधनों के साथ स्वास्थ्य विभाग बेहतर काम कर रहा है. उनकी टीम पूरी तरह से मुस्तैद है और कोविड मरीजों की सेवा में लगी है. कई डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं, ऐसे में भी अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए डॉक्टर खुद मरीजों का भी ख्याल रख रहे हैं.

Last Updated : Apr 27, 2021, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details