बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में DM हुए सख्त, 6 सीओ के वेतन पर रोक, एक के निलबंन की अनुशंसा - Strict Action Against 7 CO In Rohtas

रोहतास में दाखिल खारिज और परिमार्जन के आवेदन लंबित रहने सहित कई अन्य मामलों में रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने सख्त रूख अपनाया है. इसके तहत 7 सीओ पर सख्त कार्रवाई (Strict Action Against 7 CO In Rohtas) की गयी है.

रोहतास
रोहतास

By

Published : May 18, 2022, 10:57 PM IST

रोहतासःबिहार के रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार (Rohtas DM Dharmendra Kumar) ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर 7 लापरवाह अंचलाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की (Rohtas DM Stopped salary of Many Circle Officers ) है. इनमें 6 सीओ का वेतन रोक दिया गया है. वहीं एक सीओ के निलंबन का प्रस्ताव दिया गया है. सभी अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. वहीं डीएम के सख्त रवैये के बाद कर्मियों में हड़कम्प मचा गया है.

पढ़ें-शराब मामले की रिपोर्ट नहीं देना पड़ा भारी, मुजफ्फरपुर के 10 सीओ के वेतन पर DM ने लगाई रोक

मुख्यालय से मिली रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाईः सासाराम, शिवसागर, चेनारी, नोखा, डेहरी और बिक्रमगंज में अंचल अधिकारी एवं हल्का कर्मचारी के लॉगिन पर निर्धारित समय सीमा के पश्चात दाखिल खारिज और परिमार्जन के आवेदन लंबित पाए गए. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर इन अंचलों के अधिकारियों पर कार्रवाई की गयी है.

बड़ी संख्या में दाखिल खारिज आवेदन लंबितः लंबित दाखिल खारिज आवेदन के संबंध में अंचलाधिकारी सासाराम के लॉगिन पर 1265, अंचलाधिकारी शिवसागर के लॉगिन पर 458, अंचलाधिकारी चेनारी के लॉगिन पर 765, अंचलाधिकारी नोखा के लॉगिन पर 933, अंचलाधिकारी डेहरी के लॉगिन पर 765 और बिक्रमगंज अंचलाधिकारी के लॉगिन पर 681 मामले लंबित पाए गए थे.इसके बाद रोहतास डीएम ने अंचलाधिकारी सासाराम, नोखा, चेनारी, शिवसागर, डेहरी और बिक्रमगंज को सो कॉज करते हुए तत्काल प्रभाव से उनके वेतन निकासी पर रोक लगा दी गई है.

करगहर सीओ के निलंबन की अनुशंसाः वहीं अंचलाधिकारी करगहर सुरेश श्रीवास्तव के विरुद्ध सरकारी कार्यों में रूचि नहीं लेने और आम जनों के कार्य के प्रति लापरवाही बरतने और वरीय पदाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में डीएम की ओर से उनके खिलाफ पपत्र "क" गठित कर उनके निलंबन और विभागीय कार्यवाही करने की अनुशंसा के साथ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को पत्र भेजा गया है.

पढ़ें- मुंगेर के पुलिसकर्मी हैं परेशान, समय पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिलने से प्रभावित हो रहा अनुसंधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details