रोहतास :बिहार के रोहतास में जाम की समस्या विकराल होती जा रही है. आम लोग इस जाम से त्रस्त हैं. ऐसे में जिले के डेहरी शहर में लगातार लग रहे जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर रोहतास चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक डेलिगेशन डेहरी एसडीएम चंद्रिमा अत्रि से उनके कार्यालय कक्ष में मिला.
ये भी पढ़ें - रोहतास में जाम में फंसे सांसद छेदी पासवान, कहा- जिले में बेलगाम हो चुकी अफसरशाही
जाम से निजात दिलाने की लगायी गुहार : डेलिगेशन का नेतृत्व कर रहे रोहतास डिस्ट्रिक्ट चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सच्चिदानंद प्रसाद ने एसडीएम से मिलकर जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की. इस दौरान एसडीएम चंद्रिमा अत्री ने भी चेंबर ऑफ कॉमर्स की बातों को बड़े ही ध्यान से सुना और जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस दौरान डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी भी मौजूद थी.
जाम से लोगों को होती है खासी परेशानी :डिस्ट्रिक्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने बताया कि शहर में जाम की समस्या नासूर बन गई है. थाना चौक से लेकर अम्बेडकर चौक तक, स्टेशन रोड, पाली रोड और खासकर पाली ब्रिज के इस पार और उस पार तक लोगों को आए दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. कभी-कभी तो स्कूल की बसें भी जाम में फंस जाती हैं और बच्चे पानी पीने को तरस तक जाते हैं. कुछ ऐसा ही हाल थान चौक से लेकर अंबेडकर चौक तक है.
''दोनों साइड लगे ठेले व खोमचे वालों के कारण चौड़ी सड़कें संकरी हो गई हैं. ऐसे में लोगों को पैदल चलना भी दूभर है. कभी-कभी तो वाहन चालकों और ठेला चालकों के बीच तू तू मैं मैं की स्थिति होते-होते मारपीट तक पहुंच जाती है. दोनों साइड दुकान वाले रुपये लेकर दुकान के सामने सब्जी बेचने वाले तथा ठेले वाले को जगह किराए पर देते हैं.''- सचिदानंद प्रसाद, अध्यक्ष, रोहतास डिस्ट्रिक्ट चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स
ऑटो चालक करते हैं मनमानी : चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के लोगों ने बताया कि शहर में ऑटो स्टैंड नहीं होने के कारण भी जगह-जगह ऑटो चालकों के द्वारा अवैध रूप से ऑटो स्टैंड बना दिया गया है. साथ ही ऑटो वाले अपनी सवारी को लेने के लिए बीच सड़क पर ही ऑटो खड़ा कर पैसेंजर को बैठाने लगते हैं जिस कारण जाम की स्थिति पैदा होती है.
''जाम की समस्या को लेकर आवेदन मिला है. इससे पहले भी लोगों द्वारा शिकायत की गयी है. 2-3 दिनों में सभी विभागों के साथ जल्द ही एक बैठक कर समस्या का समाधान कर लिया जाएगा.''- चंद्रिमा अत्रि, एसडीएम, डेहरी रोहतास