रोहतास: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउनलगाया गया है. ऐसे मेंजिला प्रशासन के आदेश पर डेहरी स्थित सब्जी मंडी को डेहरी के पड़ाव में शिफ्ट कर दिया गया है.
रोहतास जिला प्रशासन के निर्देश पर सब्जी मंडी पड़ाव मैदान में शिफ्ट - lockdown effect in rohtas
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण जिला प्रशासन ने सख्ती बरती है. जिला अधिकारियों ने बाजार में हो रहे भीड़भाड़ को देखते हुए डेहरी स्थित सब्जी मंडी को डेहरी के पड़ाव में शिफ्ट कर दिया है.
ये भी पढ़ें :दरभंगाः लॉकडाउन में जिला प्रशासन असहाय लोगों को कराएगा भोजन
भीड़भाड़ के मद्देनजर लिया गया फैसला
कोरोना महामारी से बचने की कवायद को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. बाजार में भीड़भाड़ ना लगे इसके मद्देनजर सभी सब्जी दुकानदारों सहित ठेले पर फल बेचने वालों को पड़ाव मैदान में शिफ्ट कर दिया गया है. जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा पड़ाव में भीड़ न लगे इसके लिए व्यवस्थाएं की गई हैं. प्रशासन ने गोला बनाकर सब्जी बेचने और खरीदने वाले ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की सख्त हिदायत दी है.
संक्रमण की शृंखला तोड़ने की कोशिश
नगर परिषद के सिटी मैनेजर मनोज भारती ने बताया कि सरकार के द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस के मद्देनजर ही ये फैसले लिए गए हैं. भीड़ इकट्ठा न हो इसी के मद्देनजर मंडी को शिफ्ट किया गया है ताकि संक्रमण की शृंखला को तोड़ा जा सके.