रोहतास: जिले के काराकाट (गोड़ारी) में रामरूप स्मृति में महिला फुटबॉल फाइनल मैच का आयोजन किया गया. गोड़ारी पंचायत मुखिया मुन्ना भारती के सौजन्य से महिला फुटबॉल फाइनल मैच का उद्घाटन काराकाट सांसद महाबली सिंह और काराकाट विधायक अरुण कुमार सिंह ने फीता काट कर किया.
मैच शुरू होने के बाद हाफ टाइम के पहले रोहतास टीम के खिलाड़ी ने एक गोल मारकर बढ़ता बना लिया. हाफ टाइम के बाद कैमूर की टीम ने गोल वसूल करने के लिए काफी मेहनत किए. लेकिन खेल समाप्त होने तक कैमूर की टीम गोल वसूल नहीं कर पाई. रोहतास की टीम एक गोल से विजेता बना.