बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फुटबॉल टूर्नामेंट: रोहतास ने कैमूर को एक गोल से किया पराजित - रोहतास ने कैमूर को एक गोल से किया पराजित

गोडारी में रामरूप स्मृति में महिला फुटबॉल फाईनल मैच का आयोजन किया गया. रोहतास की टीम एक गोल से विजेता बना.

Rohtas
Rohtas

By

Published : Jan 24, 2021, 10:52 PM IST

रोहतास: जिले के काराकाट (गोड़ारी) में रामरूप स्मृति में महिला फुटबॉल फाइनल मैच का आयोजन किया गया. गोड़ारी पंचायत मुखिया मुन्ना भारती के सौजन्य से महिला फुटबॉल फाइनल मैच का उद्घाटन काराकाट सांसद महाबली सिंह और काराकाट विधायक अरुण कुमार सिंह ने फीता काट कर किया.

मैच शुरू होने के बाद हाफ टाइम के पहले रोहतास टीम के खिलाड़ी ने एक गोल मारकर बढ़ता बना लिया. हाफ टाइम के बाद कैमूर की टीम ने गोल वसूल करने के लिए काफी मेहनत किए. लेकिन खेल समाप्त होने तक कैमूर की टीम गोल वसूल नहीं कर पाई. रोहतास की टीम एक गोल से विजेता बना.

ये भी पढ़ें:PM मोदी दरभंगा की साइकिल गर्ल ज्योति से 25 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे बात

विजेता और उपविजेता दोनों टीम के खेलाड़ियों को काराकाट विधायक अरुंण कुमार सिंह कुमार ने विजेता उप विजेता टीम को शील्ड प्रदान किए. वहीं, सभी खेलड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. दर्शकों ने महिला फुटबॉल मैच का खूब आनंद उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details