बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फुटबॉल मैच में रोहतास ने भोजपुर को पराजित कर ट्राफी अपने नाम किया

रोहतास के सुर्यपुरा राज राजेश्वरी उच्च विद्यालय में एक दिवसीय फुटबॉल मैच खेला गया. जिसमें रोहतास की टीम ने भोजपुर की टीम को हराकर जीत हासिल की.

पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह
पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह

By

Published : Jan 24, 2021, 12:51 PM IST

रोहतास : जिले के सुर्यपुरा के राज राजेश्वरी उच्च विद्यालय में एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन और पुरस्कार वितरण जदयू नेता और पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने किया. जिसमें रोहतास की टीम ने फाइनल मुकाबले में भोजपुर को हराकर जीत हासिल की.

पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह

रोहतास और भोजपुर के बीच हुआ मैच
न्यू स्पोर्टिंग क्लब सुर्यपुरा के तत्वाधान में एकदिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसका फाइनल फुटबॉल मैच किंगफिशर स्मार्ट ब्रदर आरा भोजपुर बनाम बजरंग स्पोर्ट्स क्लब बकरा रोहतास के बीच खेला गया. जिसमें में रोहतास की टीम ने भोजपुर को पराजित कर ट्राफी अपने नाम किया. इसमें मैन ऑफ द मैच रोहतास के जितेंद्र यादव घोषित किए गए.

पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह

ये भी पढ़ें-स्वामी विवेकानंद खेल महोत्सव का चौथा दिन, सेमीफाइनल में सीवान की टीम को मिली जीत

खेल से युवाओं का होता है सर्वांगीण विकास
इस दौरान पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा की फुटबॉल खेल से युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है. युवा जब अंगड़ाई लेता है तो नया इतिहास रचता है. भारत के सबसे आकर्षक खेलों में फुटबॉल शामिल है. इस मैच की महत्ता खासकर कर विशेष है क्यों कि भारत स्वतंत्रतासंग्राम के अमर सेनानियों में एक नम्बर पर गिने जाने वाले आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्रबोस की 125 वी जयंती समारोह है जोकि पूरे देश के साथ ही विदेशों में भी मनायी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details