बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas Corona Update: रोहतास में कोरोना के 3 मामले आए सामने, 70 साल के बुजुर्ग सहित दो छात्राएं संक्रमित - bihar corona update

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. वहीं रोहतास में भी रूप बदलकर कोरोना पहुंच गई है. ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट के तीन मामले सामने आए हैं. दो छात्राओं के साथ ही एक 70 साल के बुजुर्ग पॉजिटिव पाए गए हैं.

Rohtas Corona Update
Rohtas Corona Update

By

Published : Apr 8, 2023, 7:10 PM IST

रोहतास में कोरोना ने दी दस्तक

रोहतास: बिहार के रोहतास में ओमिक्रॉन सब वेरिएंट के तीन मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट में 70 साल के बुजुर्ग सहित जीएनएम स्कूल की दो छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. सभी का होम आईसोलेशन में इलाज चल रहा है. सिविल सर्जन रोहतास डॉक्टर केएन तिवारी ने मामले की पुष्टि की है.

पढ़ें- Corona New Variant XBB.1.16: फिर डराने लगा कोरोना, जानें कितना खतरनाक है नया वेरिएंट XBB.1.16

रोहतास में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों के मिलने से हड़कंप:दरअसल रोहतास जिले में एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक देनी शुरु कर दी है. शनिवार को कोरोना के तीन मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. वहीं जांच तेज कर दिया है. बता दें कि कई माह से जिले में कोरोना वायरस के एक भी मामले सामने नहीं आए थे लेकिन शनिवार को एक साथ तीन मामले सामने आने पर जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया है. कोविड-19 जांच में तेजी लाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. हालांकि राहत की बात है कि अभी तक सभी संक्रमित मरीजों में कोविड के मामूली लक्षण ही दिखाई पड़ रहे हैं, जिन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.

दो छात्रा और एक बुजुर्ग संक्रमित: स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को जिले में सैकड़ों लोगों की कोविड जांच की गई. जिनमें से मात्र तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं. सभी संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं तथा उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. रोहतास के सिविल सर्जन डॉ के एन तिवारी ने बताया कि जीएनएम की दो छात्रा समेत सासाराम के भारतीगंज मोहल्ला निवासी एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. मामूली लक्षण दिखाई दे रहे हैं.

"एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आने से लोगों को बिल्कुल भी पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. कोरोना की लहर का मजबूती से सामना करने के लिए स्वास्थ विभाग पूरी तरह से तैयार है. कोविड-19 जांच का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है."- कामेश्वर नाथ तिवारी, सिविल सर्जन, रोहतास

ABOUT THE AUTHOR

...view details