रोहतास:बिहार में गर्मीऔर बढ़ते तापमान ने सभी की हालत खराब कर रख दी है. लोग चिलचिलाती धूप की वजह से 10 बजे के बाद ही घरों में कैद हो जा रहें हैं. वहीं, शाम 6 बजे के बाद ही लोग बाजारों में निकल रहें है. ऐसे में रोहतास के सिविल सर्जन भी खासे परेशान हैं. चिलचिलाती गर्मी में कोर्ट पैंट पहने सिविल सर्जन डॉक्टर अखिलेश कुमार (Civil Surgeon Doctor Akhilesh Kumar) भी इतने परेशान हैं कि उनको पसीने पर पसीने छूट रहे हैं.
खराब पड़े AC से CS साहब परेशान: दरअसल, जिला मुख्यालय सासाराम के सदर अस्पताल परिसर में स्थित सिविल सर्जन कार्यालय का एसी पिछले कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है. जिसको लेकर सिविल सर्जन रोहतास ने कई बार ठीक कराने को लेकर निर्देश दिए हैं, लेकिन उनका एसी इस हाई टेंपरेचर के बीच अब तक ठीक नहीं हुआ है. ऐसे में सिविल सर्जन काफी परेशानी (Rohtas civil surgeon upset due to AC failure in Summer) में हैं.