बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोर्ट पैंट पहने हुए साहब गर्मी से हैं बेहाल.. कोई तो AC ठीक करा दो भाई - etv bharat

बिहार में भीषण गर्मी (Summer in Bihar) पड़ रही है. लगातार बढ़ रहे तापमान से रोहतास के सिविल सर्जन भी परेशान हैं. चिलचलाती गर्मी में कोर्ट पैंट पहने सीएस डॉक्टर अखिलेश कुमार एसी खराब होने से बेहाल हैं. परेशान इतने हैं कि वो काफी झल्लाहट में भी दिखे.

सिविल सर्जन डॉक्टर अखिलेश कुमार
सिविल सर्जन डॉक्टर अखिलेश कुमार

By

Published : Apr 27, 2022, 10:42 PM IST

रोहतास:बिहार में गर्मीऔर बढ़ते तापमान ने सभी की हालत खराब कर रख दी है. लोग चिलचिलाती धूप की वजह से 10 बजे के बाद ही घरों में कैद हो जा रहें हैं. वहीं, शाम 6 बजे के बाद ही लोग बाजारों में निकल रहें है. ऐसे में रोहतास के सिविल सर्जन भी खासे परेशान हैं. चिलचिलाती गर्मी में कोर्ट पैंट पहने सिविल सर्जन डॉक्टर अखिलेश कुमार (Civil Surgeon Doctor Akhilesh Kumar) भी इतने परेशान हैं कि उनको पसीने पर पसीने छूट रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पटना में चौक-चौराहों पर प्यासे घूम रहे हैं राहगीर और कामगार, सरकारी निर्देश के बावजूद नहीं हुई पानी की व्यवस्था


खराब पड़े AC से CS साहब परेशान: दरअसल, जिला मुख्यालय सासाराम के सदर अस्पताल परिसर में स्थित सिविल सर्जन कार्यालय का एसी पिछले कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है. जिसको लेकर सिविल सर्जन रोहतास ने कई बार ठीक कराने को लेकर निर्देश दिए हैं, लेकिन उनका एसी इस हाई टेंपरेचर के बीच अब तक ठीक नहीं हुआ है. ऐसे में सिविल सर्जन काफी परेशानी (Rohtas civil surgeon upset due to AC failure in Summer) में हैं.


बढ़ते पारे से बढ़ी CS की झल्लाहट:सिविल सर्जन डॉक्टर अखिलेश कुमार ने कहा कि उनके कार्यालय का एसी ठीक कराने की जिम्मेवारी और जवाबदेही किसकी है, यह उन्हें जानकारी नहीं है. लेकिन, इस हाई टेंपरेचर के बीच भीषण गर्मी में काम करना उनके लिए मजबूरी बना हुआ है. एसी ठीक करने के लिए कई बार निर्देश दिए, लेकिन आज तक दुरुस्त नहीं किया गया. इस दौरान एसी ठीक नहीं होने की वजह से वो काफी झल्लाहट में भी दिखे. ऐसे में बड़ा सवाल है कि स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देशों का अनुपालन नहीं हो पा रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details