रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के चकन्हा गांव के लोग पिछले कई सालों से जलजमाव की समस्या से परेशान थे. गांव में कई सालों से नाली का निर्माण कार्य रुका पड़ा था. ऐसे में जब प्रशासन ने पहल की और नाले का निर्माण शुरू कराया तो गांव वालों के चेहरे पर खुशी लौट आई है. ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद दिया है.
ग्रामीणों ने की थी लिखित शिकायत:दरअसल, जिले के इन्द्रपुरी स्थित चकन्हा गांव में कई सालों से गांव के ही एक शख्स द्वारा नाले निर्माण कार्य का विरोध किया जा रहा था. जिसके कारण निर्माण अवरुद्ध पड़ा था. ऐसे में ग्रामीणों ने लिखित शिकायत देकर अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी को इसकी जानकारी दी. वहीं लोगों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीओ खुद गांव में पहुंची तथा मामले का निपटारा कराया. फिर जेसीबी से नाला खुदवाया तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
गंदा पानी पार कर आते-जाते थे: बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के चकनहा पंचायत के चकनहा गांव वार्ड नंबर 7 में लगभग 150 घरों के पानी निकासी न होने एवं मुख्य सड़क पर गंदे पानी के जल जमाव से गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई थी. ग्रामीण, बच्चों एवं महिलाएं गंदा पानी पार कर आते-जाते थे. कभी-कभी बच्चे आने-जाने के दौरान गिरकर घायल हो जाते थे. जबकि नाला निर्माण के लिए ग्रामीणों एवं इंद्रपुरी थाना की उपस्थिति में एक वर्ष पूर्व नाला निर्माण के लिए मापी की गई थी.