बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास के इस गांव को सालों बाद मिली जलजमाव की समस्या से निजात, शुरू हुआ नाले का निर्माण कार्य - ETV BHARAT BIHAR

Water Logging In Rohtas: रोहतास के चकन्हा गांव के लोगों को जल्द ही जलजमाव की समस्या से निजात मिलने वाली है. गांव में नाले का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. वहीं, इसको लेकर ग्रामीणों ने सीओ मैडम का धन्यवाद किया है.

Water Logging In Rohtas
रोहतास के इस गांव को सालों बाद जलजमाव की समस्या से मिलेगा निजात

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2024, 1:32 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के चकन्हा गांव के लोग पिछले कई सालों से जलजमाव की समस्या से परेशान थे. गांव में कई सालों से नाली का निर्माण कार्य रुका पड़ा था. ऐसे में जब प्रशासन ने पहल की और नाले का निर्माण शुरू कराया तो गांव वालों के चेहरे पर खुशी लौट आई है. ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद दिया है.

ग्रामीणों ने की थी लिखित शिकायत:दरअसल, जिले के इन्द्रपुरी स्थित चकन्हा गांव में कई सालों से गांव के ही एक शख्स द्वारा नाले निर्माण कार्य का विरोध किया जा रहा था. जिसके कारण निर्माण अवरुद्ध पड़ा था. ऐसे में ग्रामीणों ने लिखित शिकायत देकर अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी को इसकी जानकारी दी. वहीं लोगों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीओ खुद गांव में पहुंची तथा मामले का निपटारा कराया. फिर जेसीबी से नाला खुदवाया तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

गंदा पानी पार कर आते-जाते थे: बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के चकनहा पंचायत के चकनहा गांव वार्ड नंबर 7 में लगभग 150 घरों के पानी निकासी न होने एवं मुख्य सड़क पर गंदे पानी के जल जमाव से गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई थी. ग्रामीण, बच्चों एवं महिलाएं गंदा पानी पार कर आते-जाते थे. कभी-कभी बच्चे आने-जाने के दौरान गिरकर घायल हो जाते थे. जबकि नाला निर्माण के लिए ग्रामीणों एवं इंद्रपुरी थाना की उपस्थिति में एक वर्ष पूर्व नाला निर्माण के लिए मापी की गई थी.

जल जमाव की समस्या से मिला निजात: वहीं, कुछ ग्रामीणों के विरोध के कारण नाला निर्माण नहीं हो पाया था. ग्रामीणों की समस्या का ध्यान में रखते हुए मुखिया पूनम देवी ने प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई थी. जिसके बाद सीओ, अंचल अमीन एवं बीपीआरओ जेसीबी लेकर कार्य स्थल पहुंचे तथा मापी की जानकारी प्राप्त कर नाला खुदाई का कार्य प्रारंभ किया गया. सीओ को की पहल से गांव के लोगों को जल जमाव की समस्या से निजात मिला है.

"चकन्हा गांव में नाला निर्माण का कार्य कई सालों से अवरुद्ध पड़ा था. गांव के एक शख्स द्वारा इसका लगातार विरोध किया जा रहा था. ऐसे में मामले की जानकारी लगते ही अधिकारियों संंग ऑन स्पॉट पहुंचकर मामले का निपटारा किया गया. हमने सामने खड़ा होकर जेसीबी से खुदाई शुरू करा दी है. जल्द ही एजेंसी द्वारा नाले का निर्माण कर लिया जाएगा." - राजाराम सिंह, स्थानीय ग्रामीण

इसे भी पढ़े- Rohtas News : कोर्ट के निर्देश पर CO ने जमीन पर दिलाया कब्जा, अतिक्रमण कर बनाया था शौचालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details