रोहतास: इस बार भी आईपीएल में बिहार के लाल कमाल कर रहे हैं. रोहतास के बड्डी गांव के रहने वाले क्रिकेटर आकाशदीप (Rohtas Cricketer Akashdeep) लगातार दूसरे साल भी IPL टीम RCB की ओर से खेलेंगे. शनिवार को हुए ऑक्शन में रायल चैलेंजर प्रबंधन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए आकाशदीप को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये खर्च (IPL Auction 2022) कर अपने साथ जोड़ा. पिछले वर्ष भी उन्हें RCB की टीम में शामिल किया गया था.
आकाशदीप IPL-2021 के दूसरे चरण में आरसीबी की तरफ से शारजाह भी गए थे. हालांकि, वहां पर उन्हें कोई मैच खेलने का कोई मौका नहीं मिल पाया था. लंबे कद और मजबूत कदकाठी के ऑलराउंडर आकाशदीप की इस उपलब्धि पर परिजनों, गांव और जिले के खिलाड़ियों व आम लोगों में खुशी का माहौल है. आकाशदीप का ताल्लुक बड्डी गांव के किसान परिवार से है. इनके पिता रामजी सिंह शारीरिक शिक्षक थे. माता लड्डूमा देवी गृहिणी हैं.
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ईशान किशन, खुशी में दादी ने बांटे रसगुल्ले