रोहतास: जिले के डेहरी में सरस्वती पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में एएसपी संजय कुमार सहित नगर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता भी शामिल हुए. इस दौरान जनप्रतिनिधियों को पूजा को लेकर जारी सरकार के निर्देशों की जानकारी दी गई. इसके साथ ही कहा गया कि हर हाल में 17 फरवरी को मूर्ति विसर्जन करना होगा.
यह भी पढ़ें-रोहतासः पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि
डेहरी के थाना कैंपस में आयोजित शांति समिति की बैठक में एएसपी संजय कुमार ने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. एसपी ने कहा कि सभी पूजा कमेटी के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिमा की स्थापना नहीं की जाएगी.
"विसर्जन के दौरान एक-दूसरे को अबीर व गुलाल लगाना पूरी तरह से वर्जित है. विसर्जन जुलूस में किसी भी कीमत पर डीजे नहीं बजानी है. शराब पीने और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."-संजय कुमार, एएसपी