रोहतास: सासाराम में शब-ए-बारात पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने शांति समिति की बैठक बुलाई. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन ना हो, इसीलिये बैठक बुलाई गई थी. इस दौरान सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता और डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद मौजूद रहे.
गौरतलब है कि शबे बारात पर्व के दौरान मुस्लिम समुदाय द्वारा रात के वक्त कब्रिस्तान पर जाकर अपने पूर्वजों के मजार पर जाकर मोमबत्ती जलाते हैं. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ होती है. शबे बारात के मौके पर ही मुस्लिम समुदाय द्वारा मस्जिदों में रात भर नमाज अता की जाती है. हालांकि लॉकडाउन के कारण पहले से ही मस्जिदों में एक साथ इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दी गई है.