बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास को किया जा रहा सैनीटाइज, अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन - regarding the rescue from Corona

बिहार में लगातार कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

Rohtas administration
Rohtas administration

By

Published : Apr 9, 2020, 3:54 PM IST

रोहतास:जिले में प्रशासन कोरोना वायरस से बचाव को लेकर अलर्ट है. प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. वहीं, शहर के प्रमुख चौक चौहराहों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

देश में कोरोना वायरस के संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लॉक डाउन कर कोरोना से बचाव को लेकर कदम केंद्र सरकार उठा चुकी है. लिहाजा, लॉक डाउन के दौरान सासाराम में दिल्ली और उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में मजदूर पलायन कर पहुंचे हैं. जिला प्रशासन अब सासाराम शहर के तमाम हिस्सों को सैनिटाइज करा रहा है.

भय का माहौल
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने शहर के मुख्य रोड बलिया रोड को पूरी तरीके से सैनिटाइज किया. इस दौरान सड़क के अगल-बगल घरों को भी पूरी तरीके से सैनिटाइज किया गया. पहली बार जिला प्रशासन ने शहर को सैनिटाइज कराया है, ताकि कोरोना जैसे खतरनाक संक्रामक बीमारी से रोकथाम की जा सके. वहीं, बिहार में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में अब लोगों को भी डर सताने लगा है कि कोरोना कहीं सासाराम जैसे शहर में भी अपनी दस्तक ना दे दे.

  • ऐसे में जिला प्रशासन पहले से ही पूरी तरह से मुस्तैद है. शहर के बौलिया रोड को सैनिटाइज किए जाने के बाद इलाके में रहने वाले लोगों ने भी चैन की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details