बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: NH-2 पर दिनदहाड़े ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के कर्मियों से 7.5 लाख की लूट - एनएच-2 पर लूट

डेहरी इलाके के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के कर्मियों से 7 लाख 48 हजार रुपए लूट लिए गए. 6 बाइक पर सवार 12 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Apr 3, 2021, 7:25 PM IST

रोहतास: जिले में अपराध का सिलसिला जारी है. बेखौफ बदमाश आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस इनपर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामले में बाइक सवार अपाधियों ने एनएच-2 पर ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के कर्मियों से 7 लाख 48 हजार रुपए लूटलिए. बदमाशों ने घटना को डेहरी इलाके के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपी बिगहा में अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर: लूट के दौरान अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, 50 हजार की रकम लूटी

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के कर्मी राजेश श्रीवास्तव तथा मनीष कुमार 7 लाख 48 हजार रुपए लेकर सासाराम जा रहे थे. उसी दौरान गोपी बिगहा में तेंदुआ बोरिंग के पास 6 बाइक पर सवार 12 अपराधियों ने उन्हें जबरन रुकवाकर रॉड से हमला कर दिया. इस दौरान उनके पास से पैसों से भरा बैग छीन लिया गया. उसके बाद सभी अपराधी सासाराम की ओर फरार हो गए.

उसकी बाद राजेश श्रीवास्तव तथा मनीष कुमार ने मुफस्सिल थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाई और पुलिस से कार्रवाई की मांग की. पुलिस मामला दर्ज पर छानबीन में जुट गई है.

'सासाराम और डेहरी के बीच ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के कर्मियों से लूट की घटना को अंजाम दिया है. कंपनी के कर्मी के अनुसार वे लोग 7 लाख 48 हजार रुपए लेकर जा रहे थे. उसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.' - संजय कुमार, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details