रोहतास:बिहार के रोहतास में पंजाब नेशनल बैंक के एक ब्रांच में डकैती की कोशिश की गई (Robbery attempt in Rohtas). ग्राहकों की सतर्कता के चलते डकैती की घटना नाकाम हो गई. जिसके बाद सभी अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये. घटना जिले के बिक्रमगंज थाना के खैरा भूधर गांव में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक और ज्वैलरी शॉप में डकैती की कोशिश, गांव वालों और पुलिस ने किया विफल
बैंक लूटने पहुंचे चार अपराधी:घटना के संबंध में बताया जाता है कि चार सशस्त्र अपराधियों ने दिनदहाड़े गुरुवार को करीब डेढ़ बजे दो बाईक पर सवार होकर बैंक पहुंचे. अपराधी हथियार लहराते हुए सीधे बैंक में प्रवेश कर गये और बैंक लूटने का असफल प्रयास किया. भागने के क्रम में अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी किया. यह बैंक नटवार बाजार से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है. गुरुवार को बाजार का दिन होने के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा बैंक में अधिक भीड़ थी.
हथियार के बल पर लूट की कोशिश: शाखा प्रबंधक एके ठाकुर और वहां उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि 'दो बाइक पर सवार चार अपराधी बैंक में पहुंचे. उसमें से दो अंदर घूंस गए, जिसमें से एक अपराधी कैश काउंटर की ओर जाने लगा. जिसे वहां तैनात चौकीदार ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन हाथापाई कर चौकीदार को हटाकर प्रवेश कर गया. इसके बाद अपराधी बैंक में कैश की ओर जाने लगे. इसी बीच सीसीटीवी से सहायक प्रबंधक ने अपराधियों की हरकत देखकर सायरन बजा दिया.
सायरन बजते ही भाग निकले अपराधी: सायरन बजते ही अपराधी बैंक से निकल कर भाग निकले. इस क्रम में बदमाशों ने बैंक के मुख्य गेट और सीढ़ी पर तीन राउंड और नीचे उतरने के बाद दो राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए भाग निकले. फायरिंग की घटना में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है. बैंक लूटने आये अपराधी भागने में सफल रहे. चारों अपराधी युवा थे और अपना चेहरा कपड़े से एक हेलमेट से ढंके हुए थे.
जांच में जुटी पुलिस: हलांकि इस घटना में कोई लूट या किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ शशिभूषण सिंह, पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन किये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधी हथियार लहराते हुए बिक्रमगंज की ओर भाग निकले.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में डकैती की कोशिश, धारदार हथियार से हमले में एक जख्मी