रोहतास:सासाराम शहर में जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन भयावह होती जा रही है. सुबह होते ही सासाराम की पुरानी जीटी रोड पर महाजाम लग जाता है. जाहिर है कि शहर में अभी लॉकडाउन चल रहा है. इसके बावजूद भी जाम देखने को मिल रहा है.
लॉकडाउन के दौरान शहर में जाम की तस्वीर देखने को मिले, तो अन्य दिनों में क्या होता होगा. इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. शहर के पुरानी जीटी रोड के जेल गेट के पास आज सुबह से ही जाम लगा रहा, जिसमें सैकड़ों वाहन घंटों जाम में फंसे रहे. इस दौरान जाम के कारण सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
ये भी पढ़ें:-ग्राउंड रिपोर्टः बाढ़ ने बाहरी दुनिया से किया अलग-थलग, दाने-दाने को मोहताज बाढ़ पीड़ित
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने भी जाम को छुड़ाने की काफी मशक्कत किया. बावजूद इसके कई घंटों तक यूं ही जाम लगा रहा. इस कारण सैकड़ों की संख्या में जीटी रोड पर वाहनों की कतारें लग गई.
प्रशासन के पास भी कोई पैमाना तैयार नहीं
दरअसल सासाराम शहर में जाम की समस्या पिछले कई सालों से भयावह होती जा रही है. सड़क पर दोनों तरफ अतिक्रमण के कारण भी जाम की समस्या पैदा होती है. वहीं, जाम से निपटने के लिए जिला प्रशासन के पास भी कोई पैमाना तैयार नहीं है. ट्रैफिक पुलिस भी शहर में दिखाई नहीं पड़ती है और ना ही लोगों के द्वारा नियमों का पालन करते हुए सड़क पर यात्रा की जाती है. बहरहाल सासाराम में जाम की समस्या से लोगों को कबतक निजात मिलेगा यह कह पाना फिलहाल मुश्किल है. ऐसे में लोगों को अब बस इस बात का इंतजार है कि पुरानी जीटी रोड के चौड़ीकरण का काम पूरा किया जाए तभी जाम की समस्या दूर हो पाएगी.