बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident In Rohtas : गहरे गड्ढे में गिरी बाइक, दो दोस्तों की हुई मौत - etv bihar news

रोहतास में सड़क हदसा हुआ है. इसमें दो दोस्तों की मौत हो गयी है. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Road Accident
Road Accident

By

Published : Mar 25, 2022, 9:51 AM IST

रोहतास : बिहार के रोहतास जिले में बाइक दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत (Road Accident In Rohtas) हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर बहन के यहां से वापस अपने गांव लौट रहे थे. हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है. परिजन रो-रोकर हाल बेहाल है. घटना नटवार इलाके के रामपुर की है. हादसे में मृत युवकों की पहचान इस्माइल अली तथा मनोज यादव के रूप में हुई है. जो बक्सर जिला के इटारी थाना के इंदौर गांव के निवासी थे.

ये भी पढ़ें - रोहतासः सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत, इलाज के लिए बनारस जा रहे थे दंपति



गड्ढे में गिरी बाइक :हादसे के बारे में बताया जाता है कि यह दोनों दोस्त मनोज यादव के बहन के यहां रोहतास के मसौना से बक्सर लौट रहे थे. इसी दौरान नटवार थाना क्षेत्र के रामपुर के पास अनियंत्रित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरे गड्ढे में चली गयी. जिस कारण घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. मृत इस्माइल अली तथा मनोज यादव एक ही गांव के निवासी थे. मृतक मनोज के भाई एसपी यादव ने बताया कि घटना के बाद जैसे ही उन लोगों को सूचना मिली तो आनन-फानन में नटवार पहुंचे. तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.



परिजनों का रो-रकर बुरा हाल : घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाई है. हादसें की सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंच चुके है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना था दोनों में काफी गहरी दोस्ती थी. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details