बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास : घने कोहरे के कारण यात्री बस की चपेट में आयी महिला, मौके पर दर्दनाक मौत - etv bihar hindi news

बिहार के रोहतास में सड़क हादसे में एक महिला की मौत ( Road Accident in Rohtas ) हो गई. बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण वह एक यात्री बस की चपेट में आ गयी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

Road Accident in Rohtas
Road Accident in Rohtas

By

Published : Jan 7, 2022, 2:12 PM IST

सासाराम: बिहार के रोहतास जिले में शुक्रवार को अहले सुबह घने कोहरे के कारण यात्री बस की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत ( woman died in a road accident ) हो गई. घटना तिलौथू थाना इलाके के NH-2 पर हुआ है. वहीं, मृत महिला की पहचान पंच सदय के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- पटना में लालू-राबड़ी सेवा संस्थान के मालिक को अपराधियों ने मारी दो गोली

जानकारी के मुताबिक, जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के मोहनिया गांव में सड़क पार करने के दौरान एक महिला की मौत हो गई. बताया जाता है कि इंद्रपुरी पंचायत की पंच सदस्य किस्मातों देवी जब सड़क पार कर रही थी, इसी दौरान मोहनिया गांव के पास एक अनियंत्रित बस की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: घर से थोड़ी दूरी पर सड़क हादसे में मर गया युवक, गुजरते रहे गांव वाले लेकिन नहीं पड़ी नजर

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची तिलौथू थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि पिछले साल हुए पंचायत चुनाव में ही किस्मातो देवी जीत दर्ज कर पंच निर्वाचित हुई थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details