बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कार और बाइक की टक्कर में 2 गंभीर रूप से घायल, बनारस रेफर - सासाराम सदर अस्पताल

बुधवार को रोहतास में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद घायल कई घंटों तक सड़क पर तड़पता रहा. बाद में ग्रामीणों ने उसकी मदद की.

सड़क हादसे में घायल
सड़क हादसे में घायल

By

Published : Mar 4, 2020, 5:14 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 5:24 PM IST

रोहतास: जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. कार और बाइक के टक्कर में एक ही परिवार के 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घंटों बाद ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज जारी है. घटना सासाराम के कंचनपुर गांव के पास की है.

सूचना मिलते ही पहुंचे परिजन

जानकारी के मुताबिक सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र एनएच-2 के कंचनपुर गांव के पास कार और बाइक की टक्कर हुई. जिसमें लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल औरंगाबाद से बनारस की ओर जा रहे थे, तभी कंचनपुर गांव के पास यह हादसा हो गया.

देखें रिपोर्ट

घंटों अचेत हाल में सड़क पर पड़े रहे घायल

हादसे के बाद बाइक सवार घायल अवस्था में कई घंटों तक सड़क पर अचेत पड़ा रहा. ग्रामीणों की नजर पड़ते ही उन्होंने आनन-फानन में घायलों को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी हालात को देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद ग्रामीणों ने पीड़ितों के परिजनों को घटना की सूचना दी.

Last Updated : Mar 4, 2020, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details