रोहतास: जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. कार और बाइक के टक्कर में एक ही परिवार के 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घंटों बाद ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज जारी है. घटना सासाराम के कंचनपुर गांव के पास की है.
जानकारी के मुताबिक सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र एनएच-2 के कंचनपुर गांव के पास कार और बाइक की टक्कर हुई. जिसमें लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल औरंगाबाद से बनारस की ओर जा रहे थे, तभी कंचनपुर गांव के पास यह हादसा हो गया.