बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मारने के बाद गड्ढे में गिरी कार, 1 की मौत, 6 घायल - रोहतास में भीषण सड़क हादसा

रोहतास में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 6 अन्य घायल हो गये. घायलों को नजदीक के सीएचसी में भर्ती कराया गया है. इसमें एक ही हालत गंभीर बतायी जाती है.

1
1

By

Published : Dec 22, 2021, 6:29 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास में भीषण सड़क हादसा (road accident in Rohtas) हुआ है. इसमें एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. इस हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं. यह घटना कोचस स्थित गोविनापुर गांव में घटी. यहां एक अनियंत्रित कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इसके बाद वह कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गयी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 अन्य घायल हो गये. घायलों में एक की हालात नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए कोचस के सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: रोहतास में ऑटो चालकों से अवैध वसूली का आरोप, DM से कार्रवाई की मांग

हादसे के बारे में बताया जाता है कि कैमूर जिला के मोहनिया की ओर से आ रही एक कार ने पहले तो बड़की अकोढी के रहने वाले बाइक सवार सदानंद सिंह एवं सुनील कुमार को टक्कर मारी. इससे दोनों घायल हो गए. वहीं, वहां से भागने के क्रम में गोविनापुर के पास उक्त कार ने एक अन्य बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार मोहम्मद राइन की मौत हो गई और मोहम्मद शमशेर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद कार गड्ढे में पलट गई.

इससे कार में सवार भोजपुर के जगदीशपुर निवासी मनीष गोस्वामी एवं बक्सर के प्रशांत कुमार घायल हो गये. सभी का इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में जहां बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई. 6 घायलों में तीन बाइक सवार एवं तीन कार सवार शामिल हैं. मृतक की पहचान सुपौल जिले के रामपुर के रहने वाले मोहम्मद राइन के रूप में हुई है. वह कोचस में 'रुई-रजाई' का कारोबार करने आया था.

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, ग्रामीणों की मदद से गड्ढे में गिरी कार को निकालने का प्रयास जारी है.

ये भी पढ़ें: रोहतास: पटना के बिक्रम प्रखंड के तत्कालीन अंचालधिकारी के पैतृक आवास पर छापेमारी, गांव में मचा हड़कंप

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details