बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Accident In Rohtas: तीन की दर्दनाक मौत और 5 घायल, बारात जाने के दौरान हुआ हादसा

रोहतास में सड़क हादसा (Road Accident In Rohtas) थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर भीषण सड़क हादसा में तीन लोगों की मौत (3 People Died In Rohtas) हो गई और कई लोग घायल बताये जा रहे हैं. हादसे की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास
रोहतास

By

Published : May 26, 2022, 10:04 PM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत और 5 लोग घायल (Road Accident In Rohtas Many People Injured ) हैं. हादसे में गंभीर रूप से 3 घायलों को नारायण मेडिकल जमुहार रेफर किया गया है. वहीं सामान्य रूप से घायलों का इलाज सासारम में ही चल रहा है. घटना तिलौथू थाना क्षेत्र के तिलौथू पुराना पंप के पास का है, जहां आल्टो और सफारी कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. हादसे में मौके पर मरने वालों में तीन लोग अल्टो में सवार थे.

पढ़ें-शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार 3 युवकों को बेकाबू ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

3 लोग मेडिकल कॉलेज में भर्तीः हादसे के बाद आनन फानन मे स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह अल्टो में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची तिलौथू पुलिस ने सभी घायलों को तिलौथू पीएचसी में इलाज के पहुंचाय, जहां पर चिकित्सकों ने दो युवकों और एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में ढेलाबाद निवासी मंजीत प्रजापति, सासाराम सागर के सुमित कुमार, रवि कुमार (पिता रामाशीष) ग्राम तिलोखर थाना नौहट्टा के बताए जाते हैं. वहीं गंभीर रूप से घायल दो बच्चा और एक युवक को नारायण मेडिकल रेफर कर दिया गया, जिनकी हालात अत्यंत गंभीर है. गंभीर रूप से घायलों में नीमहथ निवासी रविंद्र प्रजापति और तीउरा निवासी मधु कुमारी शामिल है. दो अन्य आंशिक रूप से घायल हैं.


आल्टो ने सामने से सफारी गाड़ी में मारी टक्करः हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि तिलौथू प्रखंड के सेवही गांव से सुनील प्रजापति के बेटे बिट्टू प्रजापति का बारात रोहतास प्रखंड के जमुआ नावाडीह जा रही थी. रास्ते में अल्टो सवार तिलौथू पुराना पेट्रोल पंप पर तेल लेने जा रहे थे. इसी बीच पम्प से थोड़ी दूर पहले एक मोपेड सवार को अल्टो चालक ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद आल्टो चालक तेजी से कार को भगाने लगा. इसी दौरान पुराना पेट्रोल पंप के पास असंतुलित होकर विपरीत दिशा से आ रही सफारी में सामने से टक्करा गयी. टक्कर में अल्टो के परखच्चे उड़ गए. वहीं सफारी गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

पढ़ें-रोहतास में सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कार ने रौंदा, 3 की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details