रोहतासः बिहार के रोहतास जिले में भीषण सड़क हादसे में कार सवार 6 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल निधि सिंह को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. वहीं घायल होने वालों में निधि सिंह के 4 बच्चे और उनका चालक काशीनाथ विश्वकर्मा भी शामिल है. चालक को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. जबकि सभी बच्चों को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना दरिगाव ओपी के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर की है.
पढ़ें-रोहतास में सड़क हादसाः 2 साल की बच्ची और मां समेत 3 लोगों की मौत
कैसे हुआ हादसाः कार चालक काशीनाथ विश्वकर्मा ने बताया निधि सिंह अपने 4 बच्चों के साथ सासाराम से तिलौथू जा रहे थे. मुफस्सिल थाना (दरिगाव ओपी) क्षेत्र के ताराचंडी के पास रोड क्रास करने के लिए तिलौथू की ओर मुड़ने के दौरान कार को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार बीच सड़क पर आ गया. इस दौरान फिर से दूसरी गाड़ी ने भी कार में जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद कार सवार सभी लोग घायल हो गये.