रोहतास:रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा की अपील पर कोटा में फंसे छात्रों को बुलाने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर रालोसपा कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने अपने आवास के सामने उपवास पर बैठे हैं. इसी के मद्देनजर जिला मुख्यालय सासाराम के तकिया बाजार में रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर और अरविंद कुशवाहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अनशन पर बैठे.
कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को बुलाने के लिए RLSP का उपवास, घरों के सामने बैठे कार्यकर्ता
प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने बताया कि कुल सात सूत्री मांगों को लेकर रालोसपा के कार्यकर्ता सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा का समर्थन करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है.
लॉकडाउन में बिहार के बाहर फंसे लोगों के लिए कुशवाहा ने उठाई आवाज
उन्होंने बताया कि रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने लॉकडाउन में बिहार के बाहर फंसे लोगों के लिए आवाज उठाई है. बिहार के दिहाड़ी मजदूर साथ ही खास तौर पर कोटा में पढ़ाई कर रहे बिहारी छात्र जो इस लॉकडाउन में वहां फंस गए हैं, उनको वापस ले आने के लिए तत्काल सरकारी व्यवस्था करने की मांग की. इसके अलावा लॉक डाउन की मार झेल रहे किसानों के हक में भी रालोसपा सुप्रीमो ने सरकार के सामने सवाल उठाए हैं.
अपने घरों के सामने अकेले-अकेले उपवास पर बैठे कार्यकर्ता
प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने बताया कि कुल सात सूत्री मांगों को लेकर रालोसपा के कार्यकर्ता सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा का समर्थन करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. लॉक डाउन और कोरोना वायरस के मद्दनजर सभी अपने अपने घरों के सामने अकेले-अकेले उपवास पर बैठे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है.