बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुशवाहा ने रघुवंश सिंह के बयान को नकारा, बोले- नीतीश को महागठबंधन में नहीं मिलेगी जगह

पूरे बिहार में रालोसपा के सुप्रीम उपेंद्र कुशवाहा 'समझो-समझाओ, देश बचाओ' यात्रा कर रहे हैं. जिसमें वे लोगों से एनआरसी और सीएए के खिलाफ होने की बात कर रहे हैं. साथ ही, केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भी आवाज उठा रहे हैं.

upendra kushwaha in sasaram
रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Jan 6, 2020, 3:26 PM IST

रोहतास: पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा के सुप्रीम उपेंद्र कुशवाहा 'समझो-समझाओ, देश बचाओ' यात्रा के तहत सासाराम पहुंचे. जहां पार्टी के समर्थकों की ओर से उनका गर्मजोशी स्वागत किया गया. इस दौरान कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने अस्पताल और शिक्षा को बर्बाद कर दिया है, ऐसे व्यक्ति को महागठबंधन में शामिल करने का कोई सवाल खड़ा नहीं होता है.

कार्यक्रम के दौरान मौजूद रालोसपा के कार्यकर्ता

'प्रधानमंत्री ने साध रखी हैं चुप्पी'
रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि देश के शिक्षण संस्थानों में छात्रों पर लाठियां चलाई जा रही है. जेएनयू में जिस तरह से हॉस्टल में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की गई है, इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार का मंसूबा क्या है. प्रधानमंत्री को इस पर जरूर जवाब देना चाहिए, लेकिन वे तो चुप हैं. उन्होंने कहा कि एनआरसी और कैब के खिलाफ खुद भाजपा में ही स्टैंड साफ नहीं है. प्रधानमंत्री कुछ कहते हैं और देश के गृह मंत्री अमित शाह कुछ और बयान देते हैं.

रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा कर रहे 'समझो-समझाओ, देश बचाओ' यात्रा

विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी
बता दें कि पूरे बिहार में रालोसपा के सुप्रीम उपेंद्र कुशवाहा 'समझो-समझाओ, देश बचाओ' यात्रा कर रहे हैं. जिसमें वे लोगों से एनआरसी और सीएए के खिलाफ होने की बात कर रहे हैं. साथ ही, केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भी आवाज उठा रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साध रहे हैं. गौरतलब है कि 2020 में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. लिहाजा, रालोसपा ने इसकी अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details