रोहतास:पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा(RLJD President Upendra Kushwaha) ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रोहतास में कहा है कि अब राजनीतिक रूप से वह कभी भी नीतीश कुमार के साथ नहीं जाएंगे. बताते चलें कि विरासत बचाओ नमन यात्रा के तहत दो दिवसीय दौरे पर रोहतास में हैं.
Bihar Politics: RLJD प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की दो टूक- 'नीतीश को ब्लड की जरूरत पड़ी तो देंगे, लेकिन..' - रोहतास में विरासत बचाओ नमन यात्रा
बिहार के रोहतास में आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार को ब्लड की जरूरत पड़ी तब देंगे. जबकि उन्होंने कहा कि उनके साथ अब जाने का सवाल नहीं उठता है.
ये भी पढे़ं- Bihar News: 'नीतीश को गाली देने वालों को केंद्र दे रहा ईनाम', कुशवाहा को Y+ सुरक्षा देने पर बोली JDU
विरासत बचाओ यात्रा पर प्रेस वार्ता:दरअसल रोहतास में अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने एक निजी होटल में प्रेस वार्ता किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से अगर सीएम नीतीश कुमार को खून की भी जरूरत पड़ती है. तब हम उन्हें अपना खून देने को तैयार है. इसके लिए सबसे पहले हम अपनी कलाई आगे करेंगे, ताकि वे जीवित रह सकें. उन्होंने आगे कहा कि अगर कभी नीतीश कुमार बीमार पड़ते हैं. तब उनके लिए सबसे आगे उपेंद्र कुशवाहा खड़ा रहेगा. पर राजनीतिक रूप से कभी भी अब नीतीश कुमार के साथ नहीं जाएगा.
विरासत को सौंपना संभव नहीं:पूर्व मंत्री कुशवाहा ने कहा की सीएम नीतीश कुमार बिहार को फिर से पीछे धकेलने में लगे हुए हैं. जिस जंगलराज से मुक्ति के लिए संघर्ष किया गया था. आज फिर से उसी विरासत को नीतीश कुमार आरजेडी को सौंपने जा रहे हैं. लेकिन हमारे रहते यह संभव नहीं है.
सीएम नीतीश निर्णय लेने में असमर्थ:उन्होंने रोहतास में अपने वार्ता के दौरान सीएम नीतीश कुमार के बारे में कहा कि जिस मुद्दे को लेकर आरजेडी से अलग हुए थे. वह मुद्दा आज भी जिंदा है. फिर भी नीतीश कुमार निर्णय लेने में असमर्थ हो गए हैं.
"अगर व्यक्तिगत रूप से सीएम नीतीश कुमार को खून की भी जरूरत पड़ती है. तब हम उन्हें अपना खून देने को तैयार है. इसके लिए सबसे पहले हम अपनी कलाई आगे करेंगे. ताकि वे जीवित रह सकें". - उपेंद्र कुशवाहा (राष्ट्रीय अध्यक्ष) राष्ट्रीय लोक जनता दल.