बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव को लेकर संगठन मजबूत करने में लगे RJD कार्यकर्ता, बोले नेता- प्रतिद्वंदी को देंगे कड़ी टक्कर - विधानसभा का टिकट

आरजेडी नेता फिरोज हुसैन ने बताया वह चुनाव लड़ेंगे और इसके लिए उन्होंने अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने में लग गए हैं.

rohtas
rohtas

By

Published : Jul 1, 2020, 8:45 PM IST

रोहतासः आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में लग गई है. इसी कड़ी में जिले में आरजेडी कार्यकर्ता पूरी तरह से चुनावी रंग में रंग गए हैं. संगठन के विस्तार के लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है और बूथ कमेटियां बनाई जा रही हैं.

'इस बार भी मिलेगा टिकट'
रोहतास के डेहरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. जिसका नेतृत्व विधानसभा के उपचुनाव में डेहरी से उम्मीदवार रहे आरजेडी नेता फिरोज हुसैन ने किया. फिरोज हुसैन ने बताया कि उन्हें पार्टी के नेतृत्व से आश्वासन मिला है कि इस बार भी उन्हें विधानसभा का टिकट अवश्य मिलेगा.

देखें रिपोर्ट

संगठन को मजबूत करने में लगे कार्यकर्ता
आरजेडी नेता फिरोज हुसैन ने बताया वह चुनाव लड़ेंगे और इसके लिए उन्होंने अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने में लग गए हैं.

'प्रतिद्वंदी को देंगे कड़ी टक्कर'
फिरोज हुसैन ने कहा कि वे लोग लगातार जनता से संपर्क कर रहे हैं. साथ ही बैठक कर कार्यकर्ताओं को भी जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार चुनावी मैदान में वे अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी से कड़ी टक्कर देंगे.

RJD कार्यकर्ताओं के साथ फिरोज हुसैन

'चुनाव के लिए कस ली कमर'
गौरतलब है कि फिरोज हुसैन पूर्व मंत्री इलियास हुसैन के बेटे हैं और उन्होंने पिछले विधानसभा का उपचुनाव भी लड़ा था. इस बार फिर से चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने कमर कस ली है. आरजेडी नेता चुनाव को लेकर डेहरी और अकोढ़ी गोला प्रखंड के कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details