रोहतास: पटना विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शिरकत की. ऐसे में छात्राओं की ओर से पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने की मांग की गई. इस मांग को राजद के नेताओं ने जायज करार दिया है.
PU को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने की मांग का RJD का समर्थन, कहा- उपराष्ट्रपति दें आदेश - bhai virendra
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि महामहिम उपराष्ट्रपति को सरकार को आदेश देना चाहिए कि पटना विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देकर इसका मान बढ़ाया जाए.
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि महामहिम उपराष्ट्रपति को सरकार को आदेश देना चाहिए कि पटना विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देकर इसका मान बढ़ाया जाए.
'डबल इंजन की सरकार उदासीन है'
इस मौके पर उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर जुबानी हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की डबल इंजन वाली सरकार शिक्षा के प्रति उदासीन है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीएम नरेंद्र मोदी के समक्ष यह मांग उठा चुके हैं. लेकिन न जाने क्यों अबतक यह पूरी नहीं हुई. पता नहीं क्यों बीजेपी पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने से कतरा रही हैं?