बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः RJD का साइकिल मार्च, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का किया विरोध - Cycle rally in Rohtas

आरजेडी ने साइकिल मार्च के जरिए पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों का विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और डीएम को ज्ञापन सौंपा.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Jun 27, 2020, 3:47 PM IST

रोहतासः पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर पूरे देश में विरोध तेज हो गया है. विपक्ष लगातार इसको लेकर प्रदर्शन कर रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को आरजेडी जिला इकाई ने साइकिल रैली निकाली और समाहरणालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा.

डीएम को सौंपा ज्ञापन
शिवसागर प्रखंड अध्यक्ष दीपक यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिवसागर प्रखंड मुख्यालय से साइकिल रैली निकाली. जोकि करीब 12 किमी चलकर जिला मुख्यालय सासाराम पहुंची. प्रदर्शनकारियों ने समाहरणालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. फिर दीपक यादव ने डीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा.

बढ़े दाम वापस लेने की मांग
दीपक यादव ने कहा कि सरकार को गरीब जनता का सुध नहीं है. लॉकडाउन की वजह से सभी की कमर टूट गई है. ऐसे में सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लगातार बढ़ाकर लोगों के ऊपर अतिरिक्त बोझ लाद रही है. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते है तो सभी चीजों की कीमतों पर असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल बढ़े दामों को वापस लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details